मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की पार्टी जनता दल यूनाइटेड ने ऐलान किया है कि वह राष्ट्रपति चुनावों के दौरान NDA के उम्मीदवार रामनाथ कोविंद को अपना समर्थन देंगे जिसके बाद बिहार की राजनीति में एक बार फिर से चर्चा गर्म हो गई है कि क्या नीतीश NDA में अपनी वापसी के रास्ते तलाश रहे हैं और क्या आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद की पार्टी आरजेडी के साथ बिहार में गठबंधन की सरकार चला रहे नीतीश आगे भी महागठबंधन का हिस्सा रहेंगे या नहीं?
इन सब कयासों के बीच नीतीश की एक बार फिर शुक्रवार की शाम लालू प्रसाद से मुलाकात हुई. लालू ने शुक्रवार को अपने सरकारी आवास 10, सर्कुलर रोड पर इफ्तार पार्टी का इंतजाम किया है, जिसमें नीतीश कुमार शिरकत करने पहुंचे और लालू के बगल में बैठकर इफ्तार किया.
NDA के राष्ट्रपति उम्मीदवार रामनाथ कोविंद को बुधवार को अपना समर्थन का ऐलान करने के बाद नीतीश की लालू से यह पहली मुलाकात होगी. गौरतलब है कि 17 जून को नीतीश कुमार ने भी अपने सरकारी आवास एक, अणे मार्ग पर इफ्तार का आयोजन किया था जिसमें लालू प्रसाद के अलावा और उनकी पत्नी राबड़ी देवी और दोनों बेटे तेजस्वी और तेजप्रताप ने भी शिरकत की थी.