नरेंद्र मोदी को लेकर बीजेपी-जेडीयू गठबंधन में आई दरार हर बीतते पल से साथ और चौड़ी होती जा रही है. खबर है कि बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने भारतीय जनता पार्टी को अल्टीमेटम दिया है कि वो दो दिन के अंदर पीएम उम्मीदवार तय करे.
सूत्रों की मानें तो नीतीश कुमार ने बीजेपी के वरिष्ठ नेताओं से कहा है कि गोवा में चुनाव प्रचार समिति को लेकर किया गया फैसला बीजेपी का अंदरूनी मामला है, लेकिन बीजेपी मोदी को लेकर ऐसे बयान दे रही है जैसे उन्हें पीएम के तौर पर प्रोजेक्ट किया जाएगा.
नीतीश ने बीजेपी नेताओं से कहा है कि बीजेपी मोदी की पीएम उम्मीदवारी को लेकर अपनी स्थिति स्पष्ट करे.
बैठक के बाद शरद यादव ने कहा, 'बीजेपी से बात चल रही है. आज शाम को सब तय हो जाएगा. मामला गठबंधन का है इसलिए फैसला पार्टी में होगा. इस दौरान बहुत सी बातें हो रही है. पर मुद्दे पर चर्चा होगी.'
वहीं, राजनाथ सिंह ने उम्मीद जताई कि गठबंधन बना रहेगा. राजनाथ ने कहा, 'हमारा पुराना गठबंधन है. उम्मीद है कि भविष्य में गठबंधन चलता रहेगा.' नीतीश कुमार के अल्टीमेटम के बारे में पूछे जाने पर उन्होंने कहा कि मुझे इसके बारे में पता नहीं.
इस बीच, गठबंधन टूटने से होने वाले नुकसान को भांपते हुए बीजेपी ने रिश्ते बचाने की कवायद तेज कर दी है. इस बाबत गुरुवार सुबह बीजेपी के पूर्व अध्यक्ष नितिन गडकरी और मुख्तार अब्बास नकवी ने जेडीयू अध्यक्ष शरद यादव के घर जाकर उनसे मुलाकात की.
इससे पहले, बीजेपी के तीन दिग्गज नेताओं राजनाथ सिंह, मुरली मनोहर जोशी और लाल कृष्ण आडवाणी ने भी नीतीश कुमार से बात कर गठबंधन को बनाए रखने की मांग की थी.