बिहार के सारण जिले के स्कूल में मिडडे मील मर्डर पर घिनौनी सियासत शुरू हो गई है. शुरुआत की नीतीश सरकार के शिक्षा मंत्री पीके साही ने. उन्होंने सुने सुनाए तथ्यों के आधार पर कहा कि स्कूल की प्रिंसिपल ने अपने पति की दुकान से जहरीला तेल मंगवाया. साही के मुताबिक प्रिंसिपल मीना कुमारी का पति अर्जुन राय ध्रुव राय का रिश्तेदार है और उनकी पत्नी का यहां तबादला राजनैतिक दबाव में हुआ. ध्रुव राय लालू प्रसाद यादव की पार्टी राष्ट्रीय जनता दल के नेता हैं. साही का संकेत साफ था. बाद में उन्होंने कहा भी कि राजनैतिक साजिश की बू आ रही है.
इस मसले पर जब हमारे सहयोगी चैनल हेडलाइंस टुडे ने वैशाली के सांसद और आरजेडी नेता रघुवंश प्रसाद सिंह से बात की, तो वह उबल पड़े. उन्होंने कहा कि साही झूठ बोलता है और उसे बर्खास्त किया जाना चाहिए और उसकी गिरफ्तारी होनी चाहिए, वर्ना हम नीतीश सरकार को बर्खास्त किए जाने के लिए आंदोलन करेंगे और सड़कों पर उतरेंगे.रघुवंश प्रसाद सिंह ने बिहार सरकार को कठघरे में खड़ा करते हुए कहा कि कितने बच्चों का बलिदान लेंगे नीतीश कुमार गद्दी छोड़ने से पहले.
उधर बीजेपी नेता और पूर्व उपमुख्यमंत्री सुशील मोदी ने भी कहा कि सरकार को ज्यादा तत्परता और संवेदनशीलता दिखानी चाहिए. मोदी ने अब तक नीतीश के सामने न आने पर भी सवालिया निशान खड़े किए.
बीमार बच्चों के परिजन अस्पताल में रो रहे हैं, जो गुजर गए उनका स्कूल के पास अंतिम संस्कार हो गया. मगर राजनीति का संस्कार है लाशों पर मुनाफा बटोरना और यह बदस्तूर जारी है.