आरजेडी अध्यक्ष लालू प्रसाद ने बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर सरकारी पैसे के दुरुपयोग का आरोप लगाया है.
अखबारों में छपे थे नीतीश का यात्रा विवरण
दरअसल, बिहार के जमुई में सोमवार को नीतीश कुमार का कार्यक्रम था जहां अखबारों में सरकारी विज्ञापनों के जरिये उनका स्वागत हुआ और ऐसा किया जिले के कृषि विकास पदाधिकारी ने, वो भी बाकायदा निवेदक के रूप में अपना नाम छपवाकर.
इसी पर आरजेडी के मुखिया लालू प्रसाद ने कहा है कि नीतीश सरकारी पैसे का बेजा इस्तेमाल कर रहे हैं. वैसे नीतीश कुमार जिस अधिकार यात्रा पर आजकल निकले हुए हैं, उसे सरकारी न कहकर पार्टी की यात्रा बता रहे हैं.