राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) के प्रधान महासचिव तथा केंद्रीय कृषि एवं खाद्य प्रसंस्करण राज्य मंत्री तारिक अनवर ने बिहार के मुख्यमंत्री और जेडीयू नेता नीतीश कुमार को सलाह दी है कि वह बीजेपी से अलग हो जाएं.
तारिक अनवर ने कहा कि अब वक्त आ गया है कि नीतीश को बीजेपी से अलग होकर दूसरा रास्ता पकड़ लेना चाहिए. दरअसल नीतीश कुमार ने नरेंद्र मोदी की पीएम उम्मीदवारी पर जो रुख अख्तियार कर रखा है और बीजेपी उन्हें जिस स्थान पर रखती है, उससे साफ है कि उन्हें अब निर्णय ले लेना चाहिए.
उन्होंने कहा कि गुजरात के मुख्यमंत्री नरेंद्र मोदी की न तो राष्ट्रीय छवि है और ही उन्होंने राष्ट्रीय स्तर पर कभी राजनीति की है, ऐसे में उन्हें प्रधानमंत्री के रूप में पेश कर रही भाजपा के भीतर नेतृत्व की कमी जाहिर होती है.
तारिक ने कहा कि दिल्ली में आयोजित भाजपा राष्ट्रीय परिषद की बैठक के दौरान नरेंद्र मोदी को जिस प्रकार से पेश किया गया है, उससे यह स्पष्ट हो गया है कि भाजपा के पास राष्ट्रीय स्तर का कोई नेता नहीं है.
तारिक ने कहा कि मोदी की न तो राष्ट्रीय छवि है और न ही राष्ट्रीय स्तर पर उन्होंने कभी राजनीति की है, ऐसे में उन्हें प्रधानमंत्री के रूप में पेश कर रही भाजपा के भीतर नेतृत्व की कमी जाहिर होती है.
उन्होंने कहा कि सभी जानते हैं कि मोदी एक क्षेत्रीय नेता और एक राज्य के मुख्यमंत्री हैं. भाजपा शायद गलतफहमी में है कि मोदी को आगे लाने से उसे लाभ मिलेगा. इससे तो उल्टा राजग में दरार उत्पन्न होगी और वह कमजोर होगा.
तारिक ने कहा कि धर्म निरपेक्षता का दम्भ भरने वाले नीतीश और तेलगू देशम पार्टी नेता चंद्रबाबू नायडू के सामने अब एक बड़ा प्रश्न है कि वे इस परिस्थिति में क्या करेंगे.