बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार आजकल बीजेपी के पीएम उम्मदीवार नरेंद्र मोदी पर निशाना साधने का कोई भी मौका नहीं चूकते. ASSOCHAM में बोलते हुए सोमवार को नीतीश ने कहा कि आजकल विकास या विकास मॉडल की बात नहीं होती बस सपने दिखाए जा रहे हैं. एक जादू की छड़ी आएगी और सभी समस्या का समाधान हो जाएगा.
मोदी पर हमला करते हुए नीतीश बोले, 'आज कल कोई भी विकास या विकास मॉडल की बात नहीं करता. बस सपना दिखाया जा रहा है कि एक जादू की छड़ी आएगी और सभी समस्या का समाधान हो जाएगा. कुछ ऐसा माहौल बनाया जा रहा है कि हमें पंख लग जाएंगे और हम उड़ने लगेंगे.'
मोदी पर हमला करने के साथ नीतीश ने प्रधानमंत्री पद के लिए अपनी महात्वाकांक्षा भी जाहिर कर दी. उन्होंने कहा, 'ये काल का चक्र घूमता रहता है. कभी किसी के हक में तो कभी किसी के हक में जाता है. हमने नेशनल हाइवे बनाया राज्य सरकार के फंड से. अब केंद्र सरकार पैसा देने से मना कर रही है. हम एक-एक पैसा वसूल करेंगे वक्त आने दीजिए.'
आपको बता दें कि नरेंद्र मोदी की पीएम उम्मीदवारी को लेकर 2013 में ही बीजेपी-जेडीयू का 17 साल पुराना गठबंधन टूटा गया था. इसके बाद से ही नीतीश अकसर ही मोदी पर निशाना साधते रहते हैं.