scorecardresearch
 

मोदी के दमन-उत्पीड़न वाले जुमले पर नीतीश बोले- 2002 में वाजपेयी ने दी थी राजधर्म की नसीहत

बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की रैली का जवाब पहले ट्विटर पर दिया. फिर मीडिया के सामने भी आए. नीतीश ने लगातार एक के बाद एक आठ ट्वीट किए और पीएम मोदी के आरोपों पर जमकर पलटवार किया.

Advertisement
X
Nitish Kumar
Nitish Kumar

बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की रैली का जवाब ट्विटर पर दिया. नीतीश ने लगातार एक के बाद एक आठ ट्वीट किए और मोदी को राजधर्म की याद दिलाई.फिर नीतीश मीडिया के सामने भी आए और पीएम मोदी के हर आरोप पर पलटवार किया. अपने ट्वीट में नीतीश ने गया रैली में पीएम मोदी के सवालों पर पलटवार किया. नीतीश कुमार ने पीएम मोदी द्वारा जेडीयू और आरजेडी के नाम का मतलब समझाने के लिए जुमले का इस्तेमाल करने के जवाब में बीजेपी का मतलब भी समझाया. नीतीश कुमार ने कहा 'बड़का झूट्ठा पार्टी' है बीजेपी का असली नाम.

Advertisement

नीतीश ने कहा- पहले डीएनए, अब बिहार को बीमारू और बिहारवासियों को दुर्भाग्यशाली बताकर मोदी बिहार वासियों के प्रति अपना पूर्वाग्रह साबित कर रहे हैं. नीतीश ने मोदी के कालाधन वापस लाने के वादे पर भी निशाना साधा. उन्होंने लिखा- ब्याज तो छोड़िए, मूलधन का भी पता नहीं.

इससे 15 मिनट पहले उन्होंने पूर्व उपमुख्यमंत्री और बीजेपी नेता सुशील मोदी और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की बातों के बीच विरोधाभास बताने की कोशिश की. उन्होंने ट्वीट किया- ये बताएं कि कौन सही है. बड़े मोदी या छोटे मोदी? नीतीश ने बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह पर भी मोदी को घेरने की कोशिश की. उन्होंने ट्वीट किया-

इससे पहले नीतीश ने ट्वीट कर केंद्र सरकार को यूनियन ट्विटर गवर्नमेंट बताया था. लिखा था कि यह सरकार ट्विटर पर ही सुनती है और ट्विटर पर ही जवाब देती है.

Advertisement
Advertisement