scorecardresearch
 

RSS की गोद में बैठे हैं नीतीशः लालू प्रसाद

अपनी जन्‍मभूमि और कर्मभूमि में परिवर्तन रैली के जरिए आरजेडी अध्‍यक्ष लालू प्रसाद यादव परिवर्तन लाने की कोशिश कर रहे हैं.

Advertisement
X
लालू प्रसाद यादव
लालू प्रसाद यादव

अपनी जन्‍मभूमि और कर्मभूमि में परिवर्तन रैली के जरिए आरजेडी अध्‍यक्ष लालू प्रसाद बड़ा बदलाव लाने की कोशिश कर रहे हैं. बुधवार को पटना के गांधी मैदान में लालू ने कहा कि हम नीतीश कुमार को उखाड़ फेकेंगे. उन्‍होंने कहा कि नीतीश बीजेपी और आरएसएस की गोद में बैठकर काम कर रहे हैं.

Advertisement

इस परिवर्तन रैली के जरिए अपने बेटे तेजस्‍वी यादव को राजनीति में लांच करने की तैयारी कर चुके लालू ने कहा कि नीतीश तानाशाह की तरह काम कर रहे हैं.

पढ़ें लालू यादव ने परिवर्तन रैली में और क्या कहा...
4.05 PM: मनरेगा घोटाला, यू्ट्रस घोटाल नीतीश राज में हुआ हैः लालू प्रसाद
4.03 PM: नीतीश राज भ्रष्टाचार बढ़ा हैः लालू
4.01 PM: राज्य के मुसलमानों आतंकी घोषित करने उनका मनोबल गिराया जा रहा हैः लालू
4.00 PM: अगले चुनाव में 50 प्रतिशत टिकट युवाओं कोः लालू प्रसाद यादव
3.55 PM: मेरे राज में बलात्कार नहीं होते थेः लालू प्रसाद यादव
3.48 PM: नीतीश राज में शिक्षा व्यवस्था चौपटः लालू प्रसाद यादव
3.47 PM: माला पहनाने वाली जनता, जूता भी मारती हैः लालू प्रसाद
3.46 PM: जब रणवीर सेना के मुखिया की हत्या हुई पुलिसवालों ने चुड़ियां पहन रखी थीः लालू प्रसाद
3.45 PM: पटना जल रहा था और नीतीश भागलपुर में छिपे हुए थेः लालू प्रसाद
3.43 PM: नीतीश राज में रणवीर सेना के मुखिया की हत्या हुईः लालू प्रसाद यादव
3.41 PM: नीतीश राज में बलात्कार की संख्या बढ़ीः लालू प्रसाद यादव
3.41 PM: हम नीतीश कुमार को हराने वाले हैं: लालू प्रसाद
3.40 PM: नीतीश कुमार तानाशाह हैं: लालू प्रसाद यादव
3.37 PM: तीसरा मोर्चा नशा हैः लालू प्रसाद यादव
3.36 PM: नीतीश कुमार बीजेपी और आरएसएस की गोद में खेल रहे हैं: लालू प्रसाद
3.34 PM: लालू यादव पटना में परिवर्तन रैली को संबोधित कर रहे हैं.

Advertisement
Advertisement