scorecardresearch
 

नित्यानंद कुछ भी उगलने को तैयार नहीं

स्वयंभू बाबा नित्यानंद से कुछ भी उगलवा पाना पुलिस के लिए टेढ़ी खीर साबित हो रहा है क्योंकि पूछताछ के दौरान वह ध्यान मुद्रा में चला जाता है और बीमारी का बहाना बनाता है. स्वयंभू बाबा नित्यानंद को बलात्कार समेत विभिन्न आरोपों को लेकर गिरफ्तार किया गया है.

Advertisement
X

Advertisement

स्वयंभू बाबा नित्यानंद से कुछ भी उगलवा पाना पुलिस के लिए टेढ़ी खीर साबित हो रहा है क्योंकि पूछताछ के दौरान वह ध्यान मुद्रा में चला जाता है और बीमारी का बहाना बनाता है. स्वयंभू बाबा नित्यानंद को बलात्कार समेत विभिन्न आरोपों को लेकर गिरफ्तार किया गया है.

सीआईडी शाखा के एक अधिकारी ने प्रेस ट्रस्ट को बताया कि विगत छह दिनों में पुलिस हिरासत में पूछताछ के दौरान पुलिस उससे बहुत ज्यादा सूचना नहीं उगलवा सकी.

अधिकारी ने बताया कि जब पुलिस उससे पूछताछ करने की तैयारी करती है तो अध्यात्म से अपने जुड़ाव का फायदा उठाते हुए वह ध्यान मुद्रा में चला जाता है. इसकी वजह से वे उन्हें परेशान नहीं करते.

एक महीने से अधिक समय तक छिपे रहने के बाद पुलिस ने हिमाचल प्रदेश के सोलन से नित्यानंद को गिरफ्तार किया था. अधिकारी ने कहा कि ‘आध्यात्मिक’ कसरत के पूरा होने के लिए घंटों इंतजार कराने के बाद नित्यानंद सवालों का यह कहकर जवाब नहीं देता कि वह बीमार है.

Advertisement

अधिकारी के अनुसार नित्यानंद और उसके आश्रम की विभिन्न गतिविधियों की जांच संभव नहीं हो सकी है. नित्यानंद के आश्रम का मुख्यालय बेंगलूर के निकट बिदादी में है.

सीआईडी ने कहा कि उसने उस अभिनेत्री के साथ पूछताछ करने का कोई कार्यक्रम नहीं तैयार किया है जिसे टेलीविजन चैनलों पर दिखाए गए वीडियो फुटेज में कथित तौर पर नित्यानंद के साथ आपत्तिजनक अवस्था में दिखाया गया था. अधिकारी ने कहा, ‘‘हम अभिनेत्री के पता-ठिकाने के बारे में अब तक नहीं जानते हैं.’’ हिमाचल प्रदेश में 22 अप्रैल को गिरफ्तार करने के बाद जब नित्यानंद को रामनगरम की सत्र अदालत में पेश किया गया तो अदालत ने उसे पुलिस हिरासत में भेज दिया था.

स्वयंभू बाबा को 26 अप्रैल को अस्पताल में उस वक्त भर्ती कराया गया था जब उसने सीने में दर्द की शिकायत की थी. लेकिन उसे कल अस्पताल से छुट्टी दे दी गई. विवाद में घिरने के बाद नित्यानंद ने आश्रम के प्रमुख का पद छोड़ दिया था और कहा था कि वह ‘आध्यात्मिक एकांतवास’ का जीवन गुजारेगा.

Advertisement
Advertisement