scorecardresearch
 

अलग देश कैलासा बसाने वाला नित्यानंद कोरोना पर बोला- शिव ने हमारी रक्षा की

यही नहीं कैलासा का अपना पासपोर्ट, प्रधानमंत्री, कैबिनेट और खुद की एक सेना भी है. नित्यानंद का कहना है कि कोई भी हिंदू यहां पर अपनी नागरिकता पा सकता है. वो दावा करता है कि सनातन धर्म का रक्षक है.

Advertisement
X
नित्यानंद ने बनाया था खुद का देश
नित्यानंद ने बनाया था खुद का देश

Advertisement

  • अलग देश बनाने पर बनाया था मेरा मजाक-नित्यानंद
  • नित्यानंद ने बनाया था खुद का देश 'कैलासा'

जहां पूरी दुनिया कोरोना के कहर से जूझ रही है तो वहीं इस बीच दुष्कर्म के आरोपों के बाद देश छोड़कर भागने वाले 'स्वयंभू बाबा' नित्यानंद एक देश खरीदने के बाद एक बार फिर सुर्खियों में हैं. नित्यानंद का कहना है कि जब मैंने अपने आपको अलग कर अपना खुद का नया देश कैलासा बनाया तब कुछ भारतीय लोग मुझ पर हंसे थे और मेरा मजाक बनाया था. अब पूरी दुनिया सोशल डिस्टेंसिंग की बात कर रही है. भगवान परमशिवम ने हमें बचाया है. ये ईश्वर की शक्ति है.

बता दें, रेप के आरोपों से घिरे बाबा ने भारत से 16 हजार किलोमीटर दूर अपने एक देश बना लिया था. नित्यानंद के इस देश की खुद का संविधान और कानून की रूप रेखा है, जिसका नाम 'कैलासा' रखा गया.

Advertisement

भगोड़े बाबा नित्यानंद की जांच में जुटे पुलिसकर्मियों पर FIR, बच्चों को दिखाई अश्लील वीडियो

यही नहीं कैलासा का अपना पासपोर्ट, प्रधानमंत्री, कैबिनेट और खुद की एक सेना भी है. नित्यानंद का कहना है कि कोई भी हिंदू यहां पर अपनी नागरिकता पा सकता है. वो दावा करता है कि सनातन धर्म का रक्षक है. इसकी अपनी एक वेबसाइट भी है, जिसके मुताबिक इस देश में मुफ्त शिक्षा, मुफ्त खाना, स्वास्थ्य सेवांए भी हैं. इसमें कैलासा देश की परिकल्पना अमेरिका से की गई है. हालांकि गुजरात पुलिस को आज भी नित्यानंद की तलाश है.

देश से भागे नित्यानंद ने बनाया खुद का हिंदू राष्ट्र, ‘कैलासा’ में मंत्रालय-दफ्तर सबकुछ

बता दें कि रेप और अपहरण मामले में फरार चल रहे नित्यानंद की मुश्किलें बढ़ गई हैं. इंटरपोल गुजरात पुलिस की अपील पर नित्यानंद के खिलाफ ब्लू कॉर्नर नोटिस जारी किया था. नित्यानंद पिछले साल से फरार चल रहा है. इसके अलावा रेप और अपहरण के आरोपी नित्यानंद के खिलाफ रेड कॉर्नर नोटिस जारी करने की प्रकिया भी शुरू कर दी गई है.

जनवरी में गुजरात पुलिस ने कोर्ट में दाखिल चार्जशीट में कहा था कि पिछले साल कर्नाटक में रेप का केस दर्ज होने के बाद के बाद नित्यानंद देश छोड़कर फरार हो गया था. गुजरात पुलिस ने नित्यानंद के खिलाफ यह चार्जशीट अहमदाबाद आश्रम से 2 लड़कियों के गायब होने के मामले में दाखिल की थी.

Advertisement

Advertisement
Advertisement