अपराध जांच विभाग के एक शीर्ष अधिकारी ने गुरुवार को कहा कि तमिल अभिनेत्री के साथ स्वंयभू बाबा नित्यानंद स्वामी को आपत्तिजनक स्थिति में दिखाने वाला वीडियो फुटेज असली है.
अपराध जांच विभाग के पुलिस उप महानिरीक्षक चरण रेड्डी ने बताया, ‘वीडियो फुटेज असली है. इसमें कोई छेड़छाड़ नहीं की गई है और वीडियो में फेरबदल के कोई संकेत नहीं है.’ रेड्डी ने कहा, ‘जहां तक छवि तुलना का संबंध है, यह अभी किया जाना बाकी है.’
अपराध जांच विभाग के पुलिस उप महानिरीक्षक से जब अभिनेत्री का पता लगाने के प्रयासों के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा, ‘वह इस मामले में आरोपी नहीं हैं. निश्चित रूप से वह आएंगी. जब वह आएंगी, हम उनसे पूछताछ करेंगे.’ रेड्डी ने बताया कि सीडी विश्लेषण के लिए केन्द्रीय अपराध विज्ञान प्रयोगशाला हैदराबाद भेजी गयी जहां इसे असली पाया गया.
मार्च में कुछ टेलीविजन चैनलों ने कथित वीडियो फुटेज प्रसारित किए थे इसपर बहुत हंगामा मचा था. इसके बाद मामले को जांच के लिए अपराध जांच विभाग को सौंपा गया था. बलात्कार समेत विभिन्न आपराधिक मामलों में नित्यानंद को 21 अप्रैल को हिमाचल प्रदेश के सोलन से गिरफ्तार किया गया था. इस बीच कर्नाटक उच्च न्यायालय ने स्वंयभू बाबा की जमानत याचिका पर अपना फैसला शुक्रवार तक के लिए सुरक्षित रखा. {mospagebreak}
मामले को सुनवाई के लिए जब न्यायमूर्ति सुभाष बी आदी के समक्ष पेश किया गया तो लोक अभियोजक सतीश आर. गिरजी ने कहा कि मामले में जांच पूरी हो चुकी है, उन्हें नित्यानंद की हिरासत की जरूरत नहीं है. इसके बाद न्यायमूर्ति आदी ने जमानत याचिका पर आदेश शुक्रवार तक के लिए सुरक्षित कर लिया. उल्लेखनीय है कि बुधवार को ही अदालत स्वंयभू बाबा के खिलाफ दो प्राथमिकियां निरस्त करने की याचिका पर सुनवाई 24 जून तक स्थगित कर चुकी है.
न्यायमूर्ति ए. नागराज ने नित्यानंद के वकील विवेकानंद गुप्ता के आग्रह पर मामले की सुनवाई स्थगित की थी. गुप्ता ने कहा था कि स्वंयभू बाबा के खिलाफ दो प्राथमिकियां निरस्त करने की याचिका पर सुनवाई स्थगित करना जरूरी है क्योंकि उसकी जमानत याचिका पर 10 जून को सुनवाई होनी है. गुप्ता ने कहा था कि उम्मीद की जा रही है कि मामले की जांच कर रही अपराध जांच शाखा (सीआईडी) अपनी रिपोर्ट दाखिल करेगी.
नित्यानंद के वकील ने यह भी कहा था कि मद्रास उच्च न्यायालय ने तमिलनाडु के श्रीपेरंबुदूर में एक अदालत के समक्ष लंबित स्वंयभू बाबा के खिलाफ तमाम दीवानी कार्यवाही स्थगित कर दी है. वहां नित्यानंद के खिलाफ एक निजी याचिका दायर की गई है. बुधवार को ही एक संबंधित घटनाक्रम में रामनगरा मजिस्ट्रेट अदालत ने नित्यानंद की न्यायिक हिरासत की मीयाद 23 जून तक बढ़ा दी. उल्लेखनीय है कि स्वंयभू बाबा की न्यायिक हिरासत की अवधि नौ जून को समाप्त हो रही थी.