scorecardresearch
 

रेल मंत्रालय चलाने की ममता में ‘क्षमता-इच्छा’ नहीं: भाजपा

पश्चिम बंगाल में हुई रेल दुर्घटना पर रेल मंत्रालय चलाने में ममता बनर्जी की ‘क्षमता और इच्छा’ पर सवाल उठाते हुए भाजपा ने आज कहा कि अगर वह यात्रियों की सुरक्षा को नजरअंदाज करके पश्चिम बंगाल की राजनीति के लिए इसी तरह अपने मंत्रालय का प्रयोग करना चाहती हैं तो उन्हें ‘बिना मंत्रालय के मंत्री’ बन जाना चाहिए.

Advertisement
X

Advertisement

पश्चिम बंगाल में हुई रेल दुर्घटना पर रेल मंत्रालय चलाने में ममता बनर्जी की ‘क्षमता और इच्छा’ पर सवाल उठाते हुए भाजपा ने आज कहा कि अगर वह यात्रियों की सुरक्षा को नजरअंदाज करके पश्चिम बंगाल की राजनीति के लिए इसी तरह अपने मंत्रालय का प्रयोग करना चाहती हैं तो उन्हें ‘बिना मंत्रालय के मंत्री’ बन जाना चाहिए.

पार्टी प्रवक्ता तरूण विजय ने यहां कहा, ‘‘ ममता बनर्जी को रेलवे के काम काज पर ध्यान लगाना चाहिए . अगर वह रेलवे को पश्चिम बंगाल की राजनीति खेलने के मंच के रूप में इस्तेमाल करना चाहती हैं तो बेहतर यही होगा कि वह बिना मंत्रालय के मंत्री बन जाएं.’’ ममता के 2009 में रेल मंत्री बनने के बाद से पांच बड़ी रेल दुर्घटनाएं हो चुकी हैं. विजय ने कहा कि अब लोग रेल मंत्रालय चलाने में ममता की क्षमता और इच्छा पर सवाल उठाने लगे हैं.

Advertisement

उन्होंने कहा कि इस रेल दुर्घटना की उच्च स्तरीय जांच होनी चाहिए. उन्होंने कहा, ‘‘इस बात की भी जांच होनी चाहिए कि एक के बाद एक इतनी गंभीर दुर्घटनाएं होने के बावजूद रेल मंत्रालय उनसे कुछ सबक सीख कर एहतियाती कदम क्यों नहीं उठा पाया.’

Advertisement
Advertisement