कांग्रेस ने अपने सभी वरिष्ठ नेताओं को आदेश दिया है कि वे पार्टी से संबंधित कोई भी राय मीडिया
के माध्यम से ना दें. पार्टी सूत्रों के अनुसार कांग्रेस ने अनुशासन पर
जोर देते हुए नेताओं से कहा है कि नेतृत्व को लेकर कोई भी सुझाव हों तो उसे
पार्टी फोरम में ही दें ना कि मीडिया के माध्यम से.
हालांकि एआईसीसी संचार विभाग के अध्यक्ष अजय माकन ने किसी नेता का नाम नहीं लिया. लेकिन सूत्रों के मुताबिक हाल ही में वरिष्ठ नेता हंसराज भारद्वाज और दिग्विजय सिंह के बयानों के बाद कांग्रेस ने इस तरह के दिशा-निर्देश जारी किए हैं.
हाल ही में एक अंग्रेजी दैनिक को दिए इंटरव्यू में दिग्विजय सिंह ने कहा था कि कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी को पार्टी में और अहम भूमिका निभानी चाहिए. जबकि कर्नाटक के पूर्व राज्यपाल हंसराज भारद्वाज ने प्रियंका गांधी को पार्टी में ज्यादा सक्रिय भूमिका दिए जाने की बात कही थी.
पूर्व वित्त मंत्री पी. चिदम्बरम के बेटे कार्ति ने भी तमिलनाडु में पार्टी के टूटने पर राज्य कांग्रेस के लिए और स्वायत्ता की बात कही थी. कांग्रेस सूत्रों के अनुसार पब्लिक में दिए गए ऐसे सुझावों को राहुल गांधी सहजता से नहीं लेते. माकन ने कहा कि पार्टी के भीतर अपनी बात रखने के लिए कई प्लेटफॉर्म हैं तो ऐसे में सभी नेता मीडिया में किसी भी तरह का बयान या सुझाव देने से बचें.