scorecardresearch
 

चीनी पीएम पर जूता फेंकने वाले पर कोई आरोप नहीं

कैम्ब्रिज यूनिवर्सिटी में एक व्याख्यान के दौरान इस साल के शुरू में चीन के प्रधानमंत्री वेन जिआबाओ पर जूता फेंकने वाले छात्र को किसी भी तरह के अपराध से मुक्त कर दिया गया.

Advertisement
X

कैम्ब्रिज यूनिवर्सिटी में एक व्याख्यान के दौरान इस साल के शुरू में चीन के प्रधानमंत्री वेन जिआबाओ पर जूता फेंकने वाले छात्र को किसी भी तरह के अपराध से मुक्त कर दिया गया.

जिला न्यायाधीश केन शेराटन ने मार्टिन जहंके से कहा कि उसे किसी अपराध में दोषी ठहराने के लिए सबूत नहीं है लेकिन आगे से वह ऐसी किसी घटना को अंजाम न दे.

27 वर्षीय जहंके ने गत दो फरवरी को वेन के व्याख्यान में सीटी बजाकर व्यवधान डाला. उसने वेन को चीन का तानाशाह नेता बताते हुए उन पर जूता फेंक दिया था.

Advertisement
Advertisement