जदयू के राष्ट्रीय प्रवक्ता और राज्यसभा सांसद शिवानंद तिवारी ने कांग्रेस के साथ गठजोड़ होने की खबरों को एक सिरे से खारिज कर दिया है. उन्होंने कहा कि जदयू कांग्रेस के साथ कोई गठजोड़ नहीं करने जा रही है.
माना जा रहा है था कि यदि बीजेपी ने पीएम पद के लिए मोदी के नाम पर मुहर लगा दी तो ये गठबंधन समाप्त हो जायेगा क्योंकि जदयू ये मानता है कि वो सत्ता में मुस्लिम वोट के चलते आया है और वो मुसलमानों को नाराज नहीं कर सकता.
इससे पहले गुजरात में बीजेपी की सत्ता में ज़ोरदार वापसी हुई. इसका असर ये रहा कि आमतौर पर जीत पर बधाई देने वाले बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने नरेन्द्र मोदी को बधाई नहीं दी. बिहार में राजग गठबंधन की सरकार है और बीजेपी नेता मोदी की जीत पर खुशियां मना रहे थे, वहीं जनता दल यु नेता इस पर कोई प्रतिक्रिया नहीं दी.