कांग्रेस के वरिष्ठ नेता श्रीप्रकाश जयसवाल ने कहा है कि गुजरात सरकार के पांच करोड रुपये लौटाने भर से बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का सांप्रदायिक शक्तियों का चार वर्षों तक साथ देने के पाप से प्रायश्चित नहीं हो जाता, लिहाजा यदि वास्तव में नीतीश कुमार को अपने किये पर पछतावा है तो उन्हें भाजपा से तत्काल गठबंधन तोड देना चाहिए.
कोल इंडिया लिमिटेड के एक कार्यक्रम के बाद संवाददाता सम्मेलन में केन्द्रीय कोयला एंव सांख्यिकीय तथा कार्यक्रम क्रियान्वयन राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) श्रीप्रकाश जयसवाल ने आरोप लगाया कि बिहार चुनावों को देखते हुए ही वहां के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने गुजरात सरकार द्वारा चार वर्षों पूर्व बाढ राहत के लिए दिये गये पांच करोड रुपये लौटाये हैं. लेकिन इस तरह चार वर्षों तक सांप्रदायिक शक्तियों का दामन थामने के बाद सिर्फ पांच करोड रुपये लौटा देने भर से नीतीश अपने पाप का प्रयाश्चित नही कर सकते.{mospagebreak}उन्होंने कहा कि यदि वास्तव में चार वर्ष बाद भी नीतीश कुमार को भाजपा जैसी सांप्रदायिक पार्टी से गठबंधन की गलती का एहसास है तो उन्हें तत्काल उससे अपना गठबंधन तोड देना चाहिए. एक सवाल के जवाब में श्रीप्रकाश ने कहा कि इस तरह अपने दामन के काले धब्बे को जद :यू: नहीं धो सकती.