राजस्थान रायल्स के कप्तान शेन वार्न ने उनके या किसी भी अन्य आस्ट्रेलियाई क्रिकेटर के आईपीएल में मैच फिक्सिंग में लिप्त होने संबंधी रिपोर्टों को बकवास करार दिया और कहा कि यदि कोई दोषी पाया जाता है तो उस पर आजीवन प्रतिबंध लगा देना चाहिए.
अपुष्ट रिपोटरें के अनुसार 27 खिलाड़ी आईपीएल में मैच फिक्सिंग के लिये भारतीय कर अधिकारियों की कथित जांच के दायरे में हैं जिनमें ‘ एक मशहूर आस्ट्रेलियाई ’ खिलाड़ी भी शामिल है.
वार्न ने कहा कि वह इस विवाद से हैरानी में नहीं पड़े लेकिन बिना प्रमाणों के अपना नाम घसीटे जाने से वह आहत हैं.
उन्होंने कहा, ‘‘ जब मैं आईपीएल में खेल रहा था तब मैच फिक्सिंग को लेकर कभी मुझसे बात नहीं की गयी और रायल्स में मैंने इस बारे में कभी कुछ नहीं सुना. मैंने कुछ दोस्तों से कहा था कि मैं सहज महसूस कर रहा हूं क्योंकि मैं किसी भी तरह से आईपीएल विवाद में शामिल नहीं हूं.’’ इस दिग्गज लेग स्पिनर ने ‘कूरियर मेल ’ से कहा, ‘‘ ट्वेंटी-20 क्रिकेट में हालांकि कभी कभी अजीबोगरीब चीजें होती है. यह खेल की प्रकृति है. मैं इतना जानता हूं कि ट्वेंटी-20 मैच फिक्स करने के लिये आपके पास हर हाल में कप्तान होना चाहिए अन्यथा आप ऐसा नहीं कर सकते . इस विवाद में कोई भी खिलाड़ी यदि दोषी पाया जाता है तो उस पर आजीवन प्रतिबंध लगाया जाना चाहिए.’’
वार्न ने कहा, ‘‘ मुझे पक्का विश्वास है कि कोई भी आस्ट्रेलियाई इसमें शामिल नहीं है. संबंधित अधिकारियों के मुंह से यह सुनना अच्छा लगेगा कि कोई भी आस्ट्रेलियाई जांच के दायरे में नहीं है.’’
उन्होंने आईपीएल की अपार सफलता के लिये ललित मोदी की तारीफ भी की लेकिन साथ ही संकेत दिये कि इस प्रतियोगिता को चलाने में पारदर्शिता की कमी थी.
वार्न ने कहा, ‘‘ मोदी का विजन लाजवाब था और आईपीएल के लिये पूरा श्रेय उन्हें दिया जाना चाहिए जो उनके लिये बच्चे जैसा है.’’ उन्होंने कहा, ‘‘ लेकिन आईपीएल में हर चीज पारदर्शी होनी चाहिए. इससे किसी तरह का विवाद पैदा नहीं हो सकता.’’