scorecardresearch
 

देश की 43,653 पंचायतों के पास नहीं है अपना भवन

देश की 2, 39, 812 पंचायतों में से 43, 653 पंचायतों के पास अपना भवन नहीं है. ग्रामीण विकास, पंचायती राज और पेयजल तथा साफ सफाई मामलों के मंत्री बीरेन्द्र सिंह ने गुरुवार को लोकसभा में सदस्यों के सवालों के जवाब में बताया.

Advertisement
X
केंद्रीय मंत्री बीरेन्द्र सिंह (फाइल फोटो)
केंद्रीय मंत्री बीरेन्द्र सिंह (फाइल फोटो)

देश की 2, 39, 812 पंचायतों में से 43, 653 पंचायतों के पास अपना भवन नहीं है. ग्रामीण विकास, पंचायती राज और पेयजल तथा साफ सफाई मामलों के मंत्री बीरेन्द्र सिंह ने गुरुवार को लोकसभा में सदस्यों के सवालों के जवाब में बताया कि राज्य सरकारों द्वारा अपने संसाधनों और योजनाओं का इस्तेमाल करते हुए करीब दो लाख पंचायत घरों या भवनों का निर्माण कराया गया है.

Advertisement

पंचायत घर ग्राम पंचायत की बैठकों और पंचायत के अन्य कामों के संचालन के लिए ग्राम पंचायत के कार्यालय की तरह काम करता है जिनमें प्रमाण पत्र, परमिट और लाइसेंस जारी करना शामिल है.

अगले पांच साल में खर्च होंगे दो लाख करोड़ रूपये
बीरेन्द्र सिंह ने बताया कि राजीव गांधी पंचायती सशक्तिकरण अभियान के तहत राज्यों के वार्षिक आरजीपीएसए योजना के आधार पर स्थानीय भवनों के निर्माण और मरम्मत के लिए धनराशि मुहैया कराई जाती है.

उन्होंने इसके साथ ही बताया कि अगले पांच सालों में पंचायतों को गांवों के विकास के लिए दो लाख करोड़ रूपये दिए जाएंगे.

- इनपुट भाषा

Advertisement
Advertisement