लोकसभा में खुदरा में प्रत्यक्ष विदेशी निवेश (एफडीआई) के मुद्दे पर संसद में बहस के बाद बुधवार को वोटिंग होनी है. वोटिंग से पहले सरकार ने साफ कहा कि कि चिंता की कोई बात नहीं है और शाम तक सब कुछ स्पष्ट हो जाएगा.
लोकसभा के नेता एवं गृह मंत्री सुशील कुमार शिंदे ने कहा, ‘हमें घबराने की कोई आवश्यकता नहीं है. कल (बुधवार) छह बजे तक सब कुछ स्पष्ट हो जाएगा और हमें परिणाम मिल जाएगा.’
शिंदे इस प्रश्न का उत्तर दे रहे थे कि यूपीए की रणनीति क्या होगी क्योंकि उसे बाहर से समर्थन देने वाली समाजवादी पार्टी और बहुजन समाज पार्टी को निचले सदन में होने वाले मतदान पर अभी अपना रुख स्पष्ट करना बाकी है.
यह पूछे जाने पर कि संसद में चर्चा के दौरान उन्होंने अपना आपा क्यों खो दिया शिंदे ने कहा कि शिवसेना के एक सांसद सरकार पर हमले कर रहे थे जिससे वह नाराज हो गए क्योंकि वह कुछ असंसदीय भाषा का प्रयोग कर रहे थे. उन्होंने कहा कि वह उन शब्दों को संसद की कार्यवाही से निकलवाना चाहते थे.
उन्होंने कहा, ‘कारण केवल उतना ही थाय’ भ्रष्टाचार निरोधक कार्यकर्ता अरविंद केजरीवाल के कांग्रेस की आलोचना किये जाने के मुद्दे पर शिंदे ने कहा कि केजरीवाल ने एक पार्टी का गठन किया है और वह अपनी इच्छा के अनुसार किसी की भी आलोचना करने को स्वतंत्र हैं. उन्होंने कहा, ‘वह और क्या कर सकते हैं, आलोचना कर सकते हैं.’