कर्नाटक सरकार ने भारतीय प्रशासनिक सेवा के अधिकारी डीके रवि की रहस्मयी मौत की सीबीआई जांच कराने से इनकार कर दिया है. सरकार ने कहा है कि वह इस मामले की सीबीआई जांच की सिफारिश नहीं करेगी. हालांकि केंद्र सरकार इस मामले की सीबीआई जांच के लिए तैयार है.
पहले खबर आई थी कि इस मामले को लेकर बढ़ते जनाक्रोश के बीच कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने कर्नाटक के सीएम सिद्धारमैया को सीबीआई जांच की सिफारिश करने को कहा है. लेकिन कर्नाटक सरकार मामले की सीबीआई जांच न कराने के फैसले पर अडिग है. राज्य के गृह मंत्री केजे जॉर्ज ने कहा, 'कैबिनेट मीटिंग में ये फैसला हुआ है कि पहले इस मामले की जांच राज्य की पुलिस करेगी. अगर उसके बाद जरूरत पड़ी तो सीबीआई जांच कराई जा सकती है.'
केंद्र सरकार सीबीआई जांच के लिए तैयार
उधर, केंद्रीय गृह मंत्री राजनाथ सिंह ने गुरुवार को कहा कि अगर राज्य सरकार चाहती है तो केंद्र सरकार डीके रवि की मौत की जांच सीबीआई से कराने के लिए तैयार है. लोकसभा में शून्यकाल के दौरान राजनाथ ने कहा कि संसद सदस्यों का एक प्रतिनिधमंडल उनसे मिला है और इस घटना की सीबीआई जांच कराने की मांग की है. कुछ वरिष्ठ आईएएस अधिकारियों ने भी घटना की सीबीआई जांच की मांग की है. राजनाथ ने कहा, 'मैंने कर्नाटक के मुख्यमंत्री से बात की है और उन्होंने कहा है कि वह इस संदर्भ में कुछ दिनों में विस्तृत रिपोर्ट भेजेंगे. अगर राज्य सरकार सीबीआई जांच चाहती है तो उनकी ओर से इस बारे में प्रस्ताव मिलने के बाद हम सीबीआई जांच के लिए तैयार हैं.'
पंखे से लटकी मिली थी लाश
गौरतलब है कि राज्य के वाणिज्य विभाग में अतिरिक्त आयुक्त डीके रवि 16 मार्च को अपने आधिकारिक आवास के कमरे में पंखे से फंदे पर लटके पाए गए थे.
उनके शव को उनकी पत्नी कुसुमा ने तब देखा, जब कॉल का जवाब नहीं देने पर डुप्लिकेट चाबी से घर का दरवाजा खोलकर वह अंदर गईं.