नेस वाडिया और प्रीति जिंटा के झगड़े को लेकर एक अहम खुलासा हुआ है. सूत्रों के हवाले से खबर है कि वानखेड़े स्टेडियम के कॉर्पोरेट ऑफिस में दोनों का झगड़ा हुआ था. जिस कमरे में दोनों के बीच झगड़ा हुआ था, उस कमरे में सीसीटीवी कैमरा नहीं लगा है. इसलिए उस झगड़े का फुटेज नहीं है.
पुलिस उस सीसीटीवी फुटेज की जांच कर रही है जो वीआईपी गैलरी का है. जहां पर प्रीति और नेस वाडिया के बीच नोकझोंक की शुरुआत हुई थी. सूत्रों के मुताबिक दोनों के बीच स्टेडियम में सीट को लेकर नोकझोंक शुरू हुई थी. प्रीति जिंटा अपने दोस्तों के साथ आगे की सीटों पर बैठी हुई थी. नेस वाडिया जब अपने पैरेंट्स और भतीजे के साथ वहां पहुंचे तो उनके बैठने के लिए सीटें नहीं थ. जिसकी शिकायत उन्होंने आईपीएल के आयोजकों से की थी.
सूत्रों के मुताबिक आयोजकों ने उन्हें कुछ देर इंतजार करने को कहा था. नेस वाडिया ने सीट के बाबत प्रीति से बात की थी. उन्होंने प्रीति से पूछा था कि टीम के प्रोमोटर्स के लिए जो सीटें हैं उनका क्या हुआ. इसी बात को लेकर दोनों के बीच बतंगड़ बन गया.
पुलिस ने किए दो लोगों के बयान दर्ज
मामले में मुंबई पुलिस ने दो लोगों के बयान दर्ज किए हैं.
इस मामले की जांच से जुड़े एक अधिकारी ने बताया कि दो लोगों के बयान कल
रात लिए गए. बहरहाल पुलिस ने इन दोनों व्यक्तियों की पहचान नहीं बताई है
तथा इस पर चुप्पी साध ली कि इन बयानों से क्या निकलकर सामने आया
है.
जांच अधिकारी 39 वर्षीय प्रीति का बयान दर्ज करना चाहते थे, लेकिन फिलहाल वह देश में मौजूद नहीं हैं. अधिकारी ने कहा, 'कुछ ठोस सबूत एकत्र करने के बाद, हमने वाडिया को सम्मन किया.'
प्रीति ने लगाए हैं छेड़छाड़ के आरोप
आपको बता दें कि प्रीति जिंटा ने नेस वाडिया पर छेड़छाड़ के गंभीर आरोप लगाए हैं. उन्होंने आईपीसी की 3 धाराओं के तहत मामला दर्ज कराया है. प्रीति जिंटा की शिकायत पर एफआईआर 12 जून की रात को ही दर्ज कर ली गई, लेकिन इस हाईप्रोफाइल मामले में कार्रवाई अबतक नहीं की गई है.
मुंबई की मरीन ड्राइव पुलिस ने नेस वाडिया के खिलाफ आईपीसी की धारा 354 महिला की निजता पर हिंसात्मक हमला, 504 शांतिभंग करने के लिए जानबूझकर बेइज्जती कर उकसाना, 506 आपराधिक धमकी देना और 509 शब्द, संकेत और व्यवहार से महिला की निजता पर हमला करने की धाराओं में केस दर्ज कर लिया है.
नेस ने किया आरोपों से इनकार
नेस वाडिया ने भी प्रीति जिंटा की शिकायत के बाद इन आरोपों का निराधार बताया है. नेस वाडिया ने वाडिया ग्रुप के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी नवीन सोनी के जरिए इन आरोपों को निराधार बताया है. वाडिया ग्रुप के मेल में कहा गया है कि मुझे प्रीति के शिकायत दर्ज कराने से झटका लगा है. मुझ पर लगाए गए सभी आरोप बेबुनियाद हैं.
दरअसल नेस वाडिया और प्रीति जिंटा का रिश्ता लंबे समय तक चला. नेस वाडिया नुसली और मौरीन वाडिया के बेटे हैं और वाडिया ग्रुप में बांबे बर्मा ट्रेडिंग कॉरपोरेशन के मैनेजिंग डायरेक्टर हैं. इससे पहले नेस बाम्बे डाइंग के मैनेजिंग डायरेक्टर रहे हैं. मुंबई के इस बड़े कारोबारी खानदान से जुड़े वाडिया कोरबार जगत सहित फैशन जगत के भी जाने माने नाम हैं. पेज थ्री पार्टीज के इस सोशलेट का नाम प्रीति जिंटा से पांच साल पहले जुड़ा. लंबे रिश्ते के बाद दोनों ने आईपीएल में किंग्स इलेवन पंजाब टीम खरीदी. लेकिन बाद में दोनों का ब्रेक अप हो गया और सिर्फ कारोबारी रिश्ता बना रहा.
फिलहाल दोनों का रिश्ता बिना विवाद और आपसी समझ पर चल रहा था लेकिन प्रीति के एफआईआर दर्ज कराने और नेस वाडिया के आरोपों का खंडन करने से लगता है. अफेयर का ब्रेक अप होने के बाद अब कारोबारी रिश्ता भी खत्म होने की तरफ बढ़ता दिख रहा है.