पूरे देश में गोमांस (बीफ) पर बैन की अटकलों को केंद्र सरकार ने खारिज कर दिया है और इसे राज्य सरकारों पर छोड़ दिया है. केंद्रीय मंत्री वेंकैया नायडू ने गुरुवार को कहा कि एनडीए सरकार की देश में बीफ बैन करने कोई योजना नहीं है और राज्य सरकारें चाहें तो 'स्थानीय भावनाओं' के आधार पर इस तरह का फैसला ले सकती हैं.
गौरतलब है कि हाल ही में बीजेपी बीफ बैन पर अंदरूनी मतभेद की शिकार हो गई थी. केंद्रीय गृह राज्य मंत्री किरण रिजिजू ने अपने वरिष्ठ नेता मुख्तार अब्बास नकवी के उस बयान को 'अरुचिकर' बताया था, जिसमें उन्होंने बीफ खाने वालों को पाकिस्तान चले जाने की बात कही थी. रिजिजू ने कहा था, 'मैं बीफ खाता हूं. मैं अरुणाचल प्रदेश से हूं. मुझे कौन रोकेगा?' इसके बाद बीजेपी ने नकवी के बयान से किनारा कर लिया था और फिर रिजिजू के तेवर भी नरम पड़ गए थे.
जहां हमारी सरकार, वहां बैन है बीफ: अमित शाह
'इंडियन एक्सप्रेस' के मुताबिक, रायपुर में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित करते हुए वेंकैया नायडू ने कहा, 'देश में बीफ पर प्रतिबंध लगाने की कोई योजना नहीं है. इस बारे में राज्य सरकारों को फैसला करना है.' हालांकि बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह ने पणजी में गुरुवार को कहा कि जिस प्रदेश में बीजेपी सत्ता में है, वहां गोमांस पर प्रतिबंध लगाया गया है. उन्होंने नकवी के बयान को 'निजी टिप्पणी' बताकर पल्ला झाड़ लिया. उन्होंने कहा, 'यह उनकी निजी टिप्पणी थी. मुझे इस पर कुछ नहीं कहना है. मैं निजी टिप्पणियां नहीं कर सकता. मैं पार्टी अध्यक्ष हूं.'
मुखिया का नारा है, न खाऊंगा, न खाने दूंगा: नायडू
उधर केंद्रीय शहरी विकास मंत्री वेंकैया नायडू ने रायपुर में सरकारी काम-काज का बखान भी किया. उन्होंने कहा कि सरकार के मुखिया का नारा है, 'न खाऊंगा, न खाने दूंगा.' कुछ लोग शिकायत करते हैं कि एक साल हो गया और केंद्र सरकार ने कुछ नहीं किया, ये वे लोग हैं, जिन्होंने पिछले 50 साल तक बिचौलियों का काम किया है.
सिटी बस योजना का शुभारंभ करते हुए नायडू ने छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री रमन सिंह की प्रशंसा करते हुए कहा, 'मैं भी गांव से हूं और सिंह भी गांव से हैं. शहर के साथ-साथ गांवों का विकास भी जरूरी है. गांव का विकास होगा तभी देश आगे बढ़ेगा.'
इस मौके पर छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री रमन सिंह भी मौजूद थे. उन्होंने कहा, 'मुझसे पूछा जाता है कि प्रधानमंत्री के एक साल की उपलब्धि क्या है? मैंने कहा कि सबसे बड़ी उपलब्धि होती है देश का मान-सम्मान और इज्जत बढ़ाना, जो मोदी ने किया है.'