देश में समय समय पर होने वाली धर्मातरण की घटनाओं पर रोक लगाने के लिए कानून बनाने का केन्द्र सरकार के पास कोई प्रस्ताव नहीं है. गृह राज्यमंत्री अजय माकन ने आज लोकसभा में प्रहलाद जोशी के प्रश्न के लिखित उत्तर में कहा कि कुछ सस्थानों के धर्मातरण में कथित तौर पर संलिप्त पाए जाने से संबंधित रिपोर्टे समय समय प्राप्त होती रहती हैं.
उन्होंने कहा कि भारत के संविधान के अनुसार लोक व्यवस्था और पुलिस राज्य के विषय हैं अतः अपराधों की रोकथाम पता लगाना और पंजीकरण करना जांच करना मुख्यतः राज्य सरकारों और संघ शासित प्रशासनों का विषय है. उन्होंने कहा कि धर्मातरण रोकने के लिए कोई कानून बनाने का प्रस्ताव नहीं है.