scorecardresearch
 

स्वतंत्रता दिवस पर इस बार PAK को मिठाई नहीं खि‍लाएगा भारत

आतंकी हमलों और लगातार सीजफायर उल्लंघन की छांव में पाकिस्तान के प्रति दिल की खटास अब सीमा तक पहुंच गई है. 14 और 15 अगस्त को इस बार भारत-पाक सीमा पर बीएसएफ और पाक रेंजर्स के बीच मिठाइयों और उपहारों का आदान-प्रदान नहीं होगा. पाकिस्तानी रेंजरों की गोलीबारी से नाराज बीएसएफ ने इस बाबत फैसला किया है.

Advertisement
X
वाघा बॉर्डर पर भारत और पाकिस्तान सेना के जवान
वाघा बॉर्डर पर भारत और पाकिस्तान सेना के जवान

आतंकी हमलों और लगातार सीजफायर उल्लंघन की छांव में पाकिस्तान के प्रति दिल की खटास अब सीमा तक पहुंच गई है. 14 और 15 अगस्त को इस बार भारत-पाक सीमा पर बीएसएफ और पाक रेंजर्स के बीच मिठाइयों और उपहारों का आदान-प्रदान नहीं होगा. पाकिस्तानी रेंजरों की गोलीबारी से नाराज बीएसएफ ने इस बाबत फैसला किया है.

Advertisement

बीएसएफ मुख्यालय ने इस फैसले के बारे में देश के पश्चिमी सेक्टर में अपने सुरक्षा बलों को सूचित कर दिया है. बीएसएफ के जवान गुजरात, राजस्थान, पंजाब और जम्मू-कश्मीर में पाकिस्तान से लगी अंतरराष्ट्रीय सीमा की रक्षा के लिए तैनात हैं. नियंत्रण रेखा पर बीएसफ सेना की कमान के तहत तैनात है. बीएसफ के एक अधिकारी ने बताया, 'पाकिस्तान के स्वतंत्रता दिवस 14 अगस्त और भारत की आजादी के दिन 15 अगस्त को मिठाई और उपहारों का आदान प्रदान इस बार नहीं होगा. फैसले से अपनी इकाइयों को अवगत करा दिया गया है.'

ईद के मौके पर ठुकराया था उपहार
गौरतलब है कि बीते कुछ महीनों में दोनों देशों के बीच संबंधों में खटास बढ़ी है. पिछले महीने ईद के मौके पर भारत की ओर से इस तरह के सद्भाव को पाकिस्तान ने ठुकरा दिया था. दोनों देशों की सीमाओं पर तैनात सुरक्षा बल जम्मू में अंतरराष्ट्रीय सीमा और पंजाब में अमृतसर के अटारी-बाघा सीमा पर व राजस्थान और गुजरात में कुछ जगहों पर राष्ट्रीय उत्सवों या अन्य अवसरों पर मिठाई का आदान प्रदान करते रहे हैं.

Advertisement

सीमा पर पाकिस्तान लगातार सीजफायर का उल्लंघन कर रहा है. जुलाई में ही उसने भारत पाक सीमा के पास 19 बार उल्लंघन किया है. इसके अलावा पंजाब के गुरदासपुर और जम्मू-कश्मीर के उधमपुर में हुए आंतकी हमलों में पाकिस्तानी की भूमिका जगजाहिर हो चकुी है.

-इनपुट भाषा से

Advertisement
Advertisement