scorecardresearch
 

BJP की NE के समापन समारोह के वक्ताओं की लिस्ट में आडवाणी का नाम नहीं

खबर आ रही है कि बंगलुरु में शुक्रवार यानी 3 अप्रैल 2015 से शुरू होने वाली दो दिवसीय पार्टी की राष्ट्रीय कार्यकारिणी में लालकृष्ण आडवाणी समापन भाषण नहीं देंगे.

Advertisement
X
लाल कृष्ण आडवाणी की फाइल फोटो
लाल कृष्ण आडवाणी की फाइल फोटो

नरेंद्र मोदी के प्रधानमंत्री बनने और अमित शाह के बीजेपी की कमान संभालने के बाद ही साफ हो गया था कि अब इस भगवा पार्टी में नए युग की शुरुआत हो गई है. पर ऐसा किसी ने नहीं सोचा होगा कि पार्टी के पितामह कहे जाने वाले लालकृष्ण आडवाणी पूरी तरह से हाशिए पर चले जाएंगे. अब तन्हा रह गए हैं बीजेपी के पितामह

Advertisement

अब खबर आ रही है कि बंगलुरु में शुक्रवार यानी 3 अप्रैल 2015 से शुरू होने वाली दो दिवसीय पार्टी की राष्ट्रीय कार्यकारिणी में लालकृष्ण आडवाणी समापन भाषण नहीं देंगे. बैठक में समापन भाषण के लिए जिन वक्ताओं की सूची तैयार की गई है, उसमें लालकृष्ण आडवाणी का नाम नहीं है. पार्टी भी इस मामले पर अभी कुछ बोलने से बच रही है. जब बुधवार को पार्टी के नेता शाहनवाज हुसैन से इसके बारे में पूछा तो गया, तो उन्होंने कोई भी स्पष्ट जवाब नहीं दिया.

बीजेपी की राष्ट्रीय कार्यकारिणी का कार्यक्रम
शुक्रवार को सुबह 10 बजे राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक का आगाज हो जाएगा. 11 बजे पार्टी अध्यक्ष अमित शाह बैठक को संबोधित करेंगे. रविशंकर प्रसाद विदेश नीति पर प्रस्ताव पेश करेंगे और सुषमा स्वराज इस पर अंतिम टिप्पणी करेंगी. शनिवार को वैंकेया नायडू राष्ट्रीय कार्यकारिणी में राजनीतिक और आर्थिक प्रस्ताव पेश करेंगे और अरुण जेटली पर इस पर अंतिम टिप्पणी करेंगे. प्रधानमंत्री शनिवार को दोपहर को डेढ़ बजे बैठक को संबोधित करेंगे.

Advertisement
Advertisement