2014 लोकसभा चुनावों में गुजरात के मुख्यमंत्री नरेंद्र मोदी और कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी में सीधे टक्कर की बढ़ती संभावनाओं के बीच कांग्रेस का कहना है कि दोनों नेताओं के बीच तुलना नहीं हो सकती है.
राहुल के बोलः मोदी करते हैं 'नफरत' की राजनीति!...
कांग्रेस प्रवक्ता राशिद अल्वी ने कहा, राहुल गांधी और नरेंद्र मोदी के बीच कोई तुलना नहीं है. मोदी एक मुख्यमंत्री हैं. उनकी तुलना शीला दीक्षित से हो सकती है. आप एक मुख्यमंत्री की तुलना राहुल गांधी से नहीं कर सकते हैं.
FICCI में ‘नमो मंत्र’: छा गए नरेंद्र मोदी
राहुल गांधी से तुलना न करने पर जोर देते हुए उन्होंने कहा कि कांग्रेस शासित राज्यों के मुख्यमंत्री राहुल गांधी को अपना नेता मानते हैं. ऐसे में उनकी तुलना किसी मुख्यमंत्री से नहीं हो सकती.
नरेंद्र मोदी पर निशाना साधते हुए उन्होंने कहा, 'मोदी ने खुद माना है कि उनके कार्यकाल में गुजरात का विकास नहीं हुआ. उन्होंने कांग्रेस पार्टी के अच्छे कामों का श्रेय लिया है. कुछ वैसे ही जैसे कांग्रेस ने सड़क बनाया और बीजेपी ने उसपर अलकतरा डालकर श्रेय ले लिया.'
FICCI के मंच पर नरेंद्र मोदी ने अपने संबोधन में गुजरात की जसु बेन के पिज्जा की प्रसिद्धि पर चर्चा की. इस पर राशिद अल्वी ने कहा कि अगर जसू बेन का पिज्जा गुजरात में प्रसिद्ध है तो इसका श्रेय जसु बेन को जाता है. यह उनके अथक परिश्रम की वजह से है. नरेंद्र मोदी इसका श्रेय नहीं ले सकते.