अविश्वास प्रस्ताव पर लोकसभा में कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी के भाषण पर अकाली दल की सांसद और केंद्रीय मंत्री हरसिमरत कौर भड़क उठीं. उन्होंने कहा कि ये सांसद हैं. ये पप्पी झप्पी एरिया नहीं है.
दरअसल राहुल गांधी ने अपने भाषण के दौरान कहा था कि सदन स्थगित होने के दौरान बीजेपी के कई सांसद उनके पास आए और उन्होंने हमारे भाषण की तारीफ की है. आपके सांसद ही आपको चुनाव में हराएंगे. वो देखिए अकाली दल की सांसद तो हमें देखकर मुस्कुरा रही हैं. राहुल की इसी बात पर हरसिमरत भड़क उठीं.
राहुल के भाषण के बाद जब लोकसभा अध्यक्ष सुमित्रा महाजन ने राफेल डील पर सफाई के लिए रक्षा मंत्री निर्मला सीतारमन को मौका मिला. उसी तर्ज पर हरसिमरत कौर समय मांग रही थीं. लेकिन उन्हें समय नहीं दिया गया तो भड़क उठीं और कहा कि ये संसद है. ये पप्पी झप्पी एरिया नहीं है.
हरसिमरत कौर ने संसद से बाहर आजतक से बातचीत करते हुए कहा कि आज नए मुन्ना भाई पैदा हुए हैं. लगता है कि राहुल गांधी ने कुछ दिन पहले ही मुन्ना भाई फिल्म देखी है. संसद में आपकी बातों में वजन हो, कोई आरोप लगाएं तो सबूत होने चाहिए. राहुल ने हवा-हवाई बातें की और लांछन लगाए. हरसिमरत कौर ने कहा कि जवाब का समय आएगा तो वे दुम दबाकर भाग जाएंगे.
उन्होंने कहा कि राहुल के भाषण से कोई भूकंप तो नहीं आया लेकिन हंसी का भूकंप जरूर आ गया है. हमें पता होता कि राहुल कौन सी स्क्रिप्ट लेकर आए हैं तो लाइन लगाकर खड़े होते.
हरसिमरत कौर ने कहा कि मैं मुस्कुरा इसीलिए रही थी कि पंजाब चुनाव के दौरान इन्होंने कहा था कि वहां की 70 फीसदी आबादी नशेड़ी है, तो मैं इशारा कर पूछ रही थी कि आज क्या है. उन्हें हमारी बातें समझ में नहीं आई. इसके बाद जब वे आ रहे थे तब भी हमने हाथ हिलाकर पूछा. लेकिन उन्होंने इसका जवाब नहीं दिया. कौर ने कहा कि अमिताभ की तरह एक्टिंग जरूर किया.
उन्होंने कहा कि संसद के पटल पर आज बॉलीवुड हीरो जरूर पैदा हो गए हैं. दिल्ली नहीं उन्हें मुंबई जाना चाहिए.
बता दें कि कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने मोदी सरकार पर जमकर हमला बोला, लेकिन सदन में मौजूद सभी सदस्य तब चौंक गए जब भाषण खत्म कर सीधे राहुल पीएम मोदी की सीट पर गए और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को गले लगा लिया.