scorecardresearch
 

अविश्वास प्रस्ताव पर बहस में राहुल के भाषण की 30 बड़ी बातें

अविश्वास प्रस्ताव पर बहस के दौरान कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने आज मोदी सरकार पर तीखा हमला बोला. राहुल ने राफेल से लेकर मॉब लिंचिंग तक के जरिए पीएम मोदी को निशाने पर लिया. राहुल गांधी के भाषण की ये हैं 30 प्रमुख बातें.

Advertisement
X
राहुल गांधी (फाइल फोटो)
राहुल गांधी (फाइल फोटो)

Advertisement

अविश्वास प्रस्ताव पर बहस के दौरान कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने आज मोदी सरकार पर तीखा हमला बोला. राहुल ने राफेल से लेकर मॉब लिंचिंग तक के जरिए पीएम मोदी को निशाने पर लिया. राहुल गांधी के भाषण की ये हैं 30 प्रमुख बातें.

1.    राहुल गांधी ने 'जुमलों' का जिक्र करते हुए कहा कि मोदी सरकार ने दो करोड़ नौकरी देने का वादा किया था, लेकिन सरकार ने सिर्फ चार लाख युवाओं को नौकरी दी. ये सरकार सिर्फ झूठे वादे करती है और पूरा देश जुमला स्ट्राइक का शिकार है.

2.    जो काम चीन 50 हजार युवाओं को 24 घंटे में रोजगार देता है, आप 400 युवाओं को 24 घंटे में काम देते हैं.

3.    बेरोजगारों को ये सरकार कभी कहती है कि पकौड़े बनाओ तो कभी कहती है कि दुकान खोलो. पिछले 7 साल में सबसे ज्यादा बेरोजगारी है. आज करोड़ों युवा बेरोजगार हैं.

Advertisement

4.    पीएम मोदी ने चुनाव से पहले वादा किया था कि हर भारतीय के खाते में 15 लाख रुपए आएंगे, लेकिन वो पैसे अब तक नहीं आए. पीएम बताएं कि 15 लाख कब आएंगे.

5.    पीएम मोदी फ्रांस गए तो एक राफेल अचानक 1600 करोड़ रुपये का हो गया. पहले राफेल 540 करोड़ का था. पीएम मोदी के दबाव में आकर रक्षामंत्री निर्मला सीतारमण ने देश से झूठ बोला है. राफेल डील एचएएल से क्यों ली. पीएम मोदी जवाब दें.

6.    राफेल डील पर डिफेंस मिनिस्टर ने पहले कहा कि मैं देश को राफेल का दाम बताऊंगी. उसके बाद डिफेंस मिनिस्टर ने साफ कहा कि मैं ये आंकड़ा नहीं दे सकती.

7.    राफेल के सौदे पर कहा गया कि फ्रांस-हिंदुस्तान की सरकार के बीच सीक्रेसी पैक्ट है. मैं फ्रांस के राष्ट्रपति से मिला. मैंने सवाल पूछा पैक्ट के बारे में तो उन्होंने कहा- ऐसा कोई पैक्ट नहीं है. ये सच्चाई है. उन्होंने मुझे बताया, आप ये बात पूरे हिंदुस्तान को बताइए.

8.    हिंदुस्तान के पीएम के दबाव में आकर निर्मला सीतारमण जी ने राफेल डील पर देश से झूठ बोला है. किसकी मदद हो रही है, क्यों हो रही है, आप देश को बताइए.

9.    पीएम के कारोबारियों के साथ कैसे रिश्ते हैं, ये सब जानते हैं. उन्हीं में से एक शख्स को राफेल डील दी गई. HAL से डील वापस लेकर उस कारोबारी को दिया गया. उस कारोबारी को 45 हजार करोड़ का फायदा पहुंचाया.

Advertisement

10.    पीएम मोदी 10-20 कारोबारियों के लिए सब कुछ करते हैं. बड़े कारोबारियों से पीएम के रिश्तों को दुनिया जानती है.

11.    रात आठ बजे कालेधन के खिलाफ अचानक पीएम ने एक्शन लिया और नोटबंदी कर दी. उन्होंने ऐलान कर दिया कि अब पुराने नोट नहीं चलेंगे. उन्हें शायद समझ नहीं थी कि किसान, मजदूर, गरीब कैश में धंधा करते हैं.

12.    पीएम चौकीदार नहीं भागीदार हैं. मोदी सरकार में भ्रष्टाचार के कई मामले हुए हैं. पीएम जेब में हाथ डाल कारोबारियों को पैसे देते हैं.

13.    जीएसटी कांग्रेस पार्टी लाई थी. तब गुजरात के सीएम रहते हुए आपने विरोध किया था.

14.    हम चाहते थे एक जीएसटी हो, जिसकी दर कम से कम हो. लेकिन आपने पांच अलग-अलग दरें कर दीं. पूरे रोजगार के सिस्टम को आपकी सरकार ने जबर्दस्त ठोकर मारी है. छोटे दुकानदारों को भी इनकम टैक्स में डाल दिया. आपने करोड़ों लोगों को बर्बाद कर दिया.  

15.    पीएम की छोटे दुकानदारों से बात नहीं होती. पीएम सिर्फ सूट-बूट वाले पीएम मोदी से बात करते हैं.

16.    जियो के विज्ञापन पर पीएम का फोटो आता है. पीएम 10-20 बिजनेसमैन के लिए काम करते हैं.

17.    जब पीएम के मित्र का पुत्र 16 हजार गुना अपनी आमदनी बढ़ाता है तो पीएम के मुंह से एक शब्द नहीं निकलता.

Advertisement

18.    पीएम मोदी हंस रहे हैं, पर वे नवर्स हैं. वे मेरी ओर नहीं देख रहे हैं, वह मेरी आंखों में नहीं देख सकते हैं, क्योंकि पीएम के पास सच नहीं है. यही सत्य है. पूरे देश ने अभी देखा है. मैंने पीएम के बारे में साफ-साफ बोला है. पीएम अपनी आंख मेरी आंख में नहीं डाल सकते.

19.    पीएम ने चीन के राष्ट्रपति के साथ नदी के किनारे झूला झूला था. उसके बाद उसी समय चीन के हजार सैनिक हिंदुस्तान की सीमा के अंदर थे.

20.    हमारे सैनिकों ने अपनी शक्ति दिखाई, वो चीन के सामने खड़े हुए. मगर उसी के कुछ दिन बाद पीएम चीन जाते हैं. बिना एजेंडे के बात की. डोकलाम का मुद्दा नहीं उठाया. ये चीन का एजेंडा था. सैनिकों को पीएम ने धोखा दिया. ये सच्चाई है, इसको पलटा नहीं जा सकता है.

21.    किसान कहता है, पीएम आपने ढाई लाख करोड़ हिंदुस्तान के सबसे अमीर कारोबारियों का कर्जा माफ किया. हाथ जोड़कर आपसे कहता है, हमारा भी थोड़ा कर्जा माफ कर दीजिए. वित्त मंत्री कहते हैं कि आपका कर्जा माफ नहीं होगा.

22.    दुनिया में पेट्रोल-डीजल के दाम कम हो रहे हैं, पर देश में बढ़ रहा है.

23.    एमएसपी में पीएम ने पूरे देश में आपको दस हजार करोड़ का फायदा दिया है. कर्नाटक की सरकार ने एक प्रदेश में ही 34 हजार करोड़ का फायदा दिया.

Advertisement

24.    कुछ ही दिन पहले इकोनॉमिस्ट मैगजीन के कवर पर लिखा था, हिंदुस्तान अपनी महिलाओं की रक्षा नहीं कर पा रहा है. दूसरे देशों में ऐसा ओपेनियन है.

25.    पूरे देश में दलितों, आदिवासी, अल्पसंख्यकों पर अत्याचार हो रहे हैं. लोग मारे जा रहे हैं, कुचले जा रहे हैं. क्या ये हिंदुस्तान के नहीं है. पीएम के मुंह से एक शब्द क्यों नहीं निकलता. वे अपने भाषण में जवाब दें. उल्टा उनके मंत्री जाकर हार डालते हैं.

26.    पीएम और अमित शाह दोनों भिन्न प्रकार के राजनेता हैं. वो हमारी तरह नहीं हैं. हम सत्ता से बाहर रह सकते हैं. लेकिन पीएम और शाह सत्ता से बाहर नहीं रह सकते.

27.    अभी कुछ देर के लिए कार्यवाही स्थगित हुई तो मैं अंदर गया तो विपक्ष के सदस्यों ने मुझे बधाई दी. उन्होंने कहा कि बहुत अच्छा बोले. आपके सदस्यों ने हाथ मिलकर कहा- बहुत अच्छा बोले.

28.    अकाली दल की नेता मुस्कुरा कर मुझे देख रही थीं. ये जो फीलिंग पूरे देश में है. हमारा काम इस फीलिंग को जोड़ने का है.

29.    पूरा का पूरा विपक्ष और आपके बहुत सारे लोग मिलकर पीएम को चुनाव में हराने जा रहे हैं.

30.    आप सोचोगे मेरे दिल में पीएम के खिलाफ गुस्सा, क्रोध, नफरत है. मगर मैं दिल से कहता हूं, मैं पीएम, बीजेपी आरएसएस का आभारी हूं कि इन्होंने मुझे कांग्रेस का मतलब सिखाया. हिंदुस्तानी का मतलब सिखाया. इसके लिए दिल से धन्यवाद. आपने मुझे धर्म, शिवजी और हिंदू होने का मतलब समझाया. इसके लिए आपका धन्यवाद. 

Advertisement

Advertisement
Advertisement