scorecardresearch
 

राज्यसभा के सभापति द्वारा बुलाई गई सर्वदलीय बैठक में नहीं बनी जीएसटी पर आमसहमति

राज्यसभा के सभापति हामिद अंसारी द्वारा शुक्रवार को बुलाई गई सर्वदलीय बैठक जीएसटी विधेयक को पारित कराने को लेकर सर्वसम्मति बनाने में विफल रही लेकिन उच्च सदन के सदस्यों ने सत्र के शेष तीन दिन के दौरान छह विधेयकों को पारित कराने का निर्णय किया.

Advertisement
X
राज्यसभा के सभापति ने बुलाई थी सर्वदलीय बैठक
राज्यसभा के सभापति ने बुलाई थी सर्वदलीय बैठक

Advertisement

राज्यसभा के सभापति हामिद अंसारी द्वारा शुक्रवार को बुलाई गई सर्वदलीय बैठक जीएसटी विधेयक को पारित कराने को लेकर सर्वसम्मति बनाने में विफल रही लेकिन उच्च सदन के सदस्यों ने सत्र के शेष तीन दिन के दौरान छह विधेयकों को पारित कराने का निर्णय किया.

एक घंटे तक चली बैठक
करीब एक घंटे तक चली चर्चा के बाद राज्यसभा सभापति ने केवल इतना कहा कि बैठक ‘अच्छी’ रही.

लंबित विधेयकों पर सरकार का जोर
संसदीय कार्य राज्य मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी ने संवाददाताओं से कहा, ‘बैठक में सार्थक चर्चा हुई. संसद के कामकाज को लेकर कई दलों के सदस्यों ने अपनी चिंता व्यक्त की. सभी ने निर्णय किया कि सदन में कामकाज चलना चाहिए. यह तय किया गया कि अधिक देर तक बैठकर लंबित सरकारी विधेयकों को पारित किया जायेगा.’ जीएसटी जैसे महत्वपूर्ण विधेयक के बारे में पूछे जाने पर नकवी ने कहा कि वित्त मंत्री अरुण जेटली ने विपक्ष से अपील की कि इस विधेयक (जीएसटी ) को पारित कराया जाए.

Advertisement

जीएसटी पर नहीं हुई कोई बात
बैठक के बाद कांग्रेस के नेता गुलाम नबी आजाद ने कहा कि हमने कुछ विधेयकों को पारित कराने में सहयोग का वादा किया है जिसमें एससी/एसटी विधेयक शामिल है. आजाद ने कहा कि जीएसटी पर कोई बात नहीं हुई .

बीजेपी निशाने पर
सीपीएम महासचिव सीताराम येचुरी ने कहा कि बीजेपी जब विपक्ष में थी तो उसकी मांग किसी भी मामले में रहती थी कि मंत्री इस्तीफा दें और जांच कराई जाए. आज हम उनसे यही मांग करते हैं.

जरूरी विधेयकों को निकालने की कोशिश
गौरतलब है कि संसद का ये पूरा सत्र किसी न किसी मुद्दे पर रोज के हंगामे के कारण कोई खास काम नहीं कर सका. सरकार की अब कोशिश है कि जीएसटी जैसे गतिरोध वाले विधेयकों को छोड़कर बाकी विधेयकों को पारित करा लिया जाए.

Advertisement
Advertisement