scorecardresearch
 

तेलंगाना पर और बातचीत की जरूरत: आजाद

तेलंगाना मुद्दे पर केंद्र के फैसले का जहां बेसब्री से इंतजार किया जा रहा है, वहीं कांग्रेस महासचिव और पार्टी के आंध्र प्रदेश प्रभारी गुलाम नबी आजाद ने रविवार को फिर यह बात दोहराई कि अलग राज्य गठन की मांग पर अभी और परामर्श करने की जरूरत है.

Advertisement
X
तेलंगाना विवाद
तेलंगाना विवाद

तेलंगाना मुद्दे पर केंद्र के फैसले का जहां बेसब्री से इंतजार किया जा रहा है, वहीं कांग्रेस महासचिव और पार्टी के आंध्र प्रदेश प्रभारी गुलाम नबी आजाद ने रविवार को फिर यह बात दोहराई कि अलग राज्य गठन की मांग पर अभी और परामर्श करने की जरूरत है.

Advertisement

उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री सहित प्रदेश के वरिष्ठ नेताओं को जल्द ही दिल्ली बुलाया जाएगा. आजाद ने कहा, 'इस मुद्दे पर अभी और परामर्श करने की जरूरत है.हम मुख्यमंत्री किरण कुमार रेड्डी, राज्य कांग्रेस प्रमुख बोत्सा सत्यनारायण और राज्य के वरिष्ठ नेताओं को दिल्ली बुलाएंगे. हम उम्मीद करते हैं कि अगले कुछ दिनों में उन्हें परामर्श के लिए बुलाया जाएगा.'

उन्होंने कहा कि इस जटिल मुद्दे पर फैसला लेने के लिए वास्तविक समय सीमा तय करना केंद्रीय गृह मंत्रालय का दायित्व है.

उल्लेखनीय है कि यहां 28 दिसंबर को बुलाई गई सर्वदलीय बैठक में केंद्रीय गृह मंत्री सुशील कुमार शिंदे ने कहा था कि सरकार एक महीने के भीतर फैसला लेगी. एक महीना पूरा होने में मात्र एक दिन शेष है.

Advertisement
Advertisement