scorecardresearch
 

देश में प्रदूषण से कोई नहीं मरा : पर्यावरण मंत्री

केंद्रीय वन और पर्यावरण मंत्री अनिल माधव दवे ने दावा किया है कि देश भर में वायु प्रदूषण से बीमारियां बढ़ने के आंकड़े तो मिलते हैं, लेकिन सर्वेक्षण, शोध और जांच के दौरान मिले नतीजों से तो यही पता चला कि सिर्फ प्रदूषण से किसी की मौत नहीं हुई है. प्रदूषण भी एक वजह हो सकती है मौत के लिए, लेकिन प्रदूषण ही वजह हो, ऐसा नहीं है.

Advertisement
X
केंद्रीय पर्यावरण मंत्री अनिल माधव दवे
केंद्रीय पर्यावरण मंत्री अनिल माधव दवे

Advertisement

केंद्रीय वन और पर्यावरण मंत्री अनिल माधव दवे ने दावा किया है कि देश भर में वायु प्रदूषण से बीमारियां बढ़ने के आंकड़े तो मिलते हैं, लेकिन सर्वेक्षण, शोध और जांच के दौरान मिले नतीजों से तो यही पता चला कि सिर्फ प्रदूषण से किसी की मौत नहीं हुई है. प्रदूषण भी एक वजह हो सकती है मौत के लिए, लेकिन प्रदूषण ही वजह हो, ऐसा नहीं है.

दवे ने ये भी कहा कि देश में प्रदूषण जांच और आंकड़ों की रिपोर्ट तैयार करने वाली एजेंसियां बेहतर काम कर रही हैं., लोग इनकी रिपोर्ट पर ही ज्यादा भरोसा करें. विदेशी एजेंसियां अपने यहां के मानक स्तरों पर शोध का काम करती हैं. लिहाजा उनकी जांच के मुकाबले हमारी एजेंसियों के नतीजे ज्यादा सटीक और व्यावहारिक होते हैं. दवे ने प्रदूषण से मौत नहीं होने का बयान कोलकाता की चित्तरंजन शोध संस्थान की रिपोर्ट के आधार पर दिया है.

Advertisement

इसे भी पढ़ें : प्रदूषण से सबसे ज्यादा मौतें भारत में

देश में हवा का प्रदूषण स्तर घटाने के लिए दवे ने स्थानीय निकायों को ज्यादा सतर्क औऱ गंभीर होने को कहा है. उनका कहना है कि 42 बिंदु वाली निर्देशिका राज्यों के लिए जारी की गई है. ऐसे में स्थानीय निकाय इमारतों के निर्माण और ढहाने के मामले से लेकर जनरेटरों से होने वाले प्रदूषण पर भी काबू कर लें, तो हवा की गुणवत्ता सुधारी जा सकती है. इसके अलावा भवन निर्माण के नियमों में पर्यावरण अनुकूलता के पैमानों को ज्यादा सख्ती से लागू किया जाय तो कार्बन उत्सर्जन को भी नियंत्रण में रखा जा सकता है.

हालांकि पर्यावरण और वन मंत्री दवे ने अधिकतर सवालों के जवाब गोलमोल ही दिये. यानी ना तो उनके पास आंकड़े थे और ना ही कोई विस्तृत रिपोर्ट. संसद में होने वाले प्रश्नकाल की तरह उन्होंने कई सवालों के जवाब में ये जरूर कहा कि आपके सवालों के जवाब के लिए जानकारी जुटाई जा रही है. मिलते ही आपको बताया जाएगा.

Advertisement
Advertisement