प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इन दिनों तीन देशों के दौरे पर हैं. पीएम मोदी अपने विदेशी दौरों को लेकर काफी चर्चा में रहते हैं. लेकिन क्या आपको पता है पीएम मोदी की गैर मौजूदगी में नंबर-2 की पोजीशन पर कौन रहता है. जवाब है कोई नहीं. मोदी सरकार के विदेशी दौरे के दौरान मोदी अपनी जिम्मेदारी किसी को सौंपकर नहीं जाते हैं.
सूत्रों के मुताबिक, विदेशी दौरे के दौरान पीएम मोदी रोज अपने कामों पर नजर रखते हैं. मोदी फोन पर अधिकारियों से पूरी जानकारी लेते रहते हैं. नाम न बताने की शर्त पर एक अधिकारी ने बताया कि सरकार में दो नंबर की पोजीशन पर कोई भी नहीं है. मोदी देश में रहें या न रहें, नंबर-1 की पोजीशन पर मोदी ही हैं.
9 अप्रैल को फ्रांस, जर्मनी और कनाडा की यात्रा पर निकलने से पहले मोदी ने जरूरी मुद्दे निपटाने के लिए किसी को नियुक्त नहीं किया है. इससे पहले सितंबर में मोदी के यूएस दौरे के दौरान गृहमंत्री राजनाथ सिंह से जरूरी मसलों पर चर्चा करने के लिए कहा गया था. सिंह की अध्यक्षता में महाराष्ट्र में राष्ट्रपति शासन लगाने को लेकर एक बैठक भी हुई थी.