scorecardresearch
 

सुबोधकांत बोले, श्रीनिवासन और दाऊद में फर्क नहीं

कांग्रेस सांसद सुबोधकांत सहाय ने बीसीसीआई अध्यक्ष एन श्रीनिवासन की तुलना मोस्ट वांटेड डॉन दाऊद इब्राहिम से की है.

Advertisement
X
सुबोधकांत सहाय
सुबोधकांत सहाय

कांग्रेस सांसद सुबोधकांत सहाय ने एन श्रीनिवासन की तुलना मोस्ट वांटेड डॉन दाऊद इब्राहिम से की है.

Advertisement

श्रीनिवासन के बर्ताव पर हमला बोलते हुए उन्होंने कहा, 'श्रीनिवासन किसी डॉन की तरह बर्ताव कर रह हैं. उनमें और दाऊद में कोई फर्क नहीं है. वह अपनी उंगलियों पर बोर्ड को नचाने की कोशिश कर रहे हैं.'

दरअसल, सुबोधकांत सहाय का यह बयान उन मीडिया रिपोर्टों पर है जिसमें कहा गया है कि एन श्रीनिवासन भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) के अध्यक्ष पद पर दोबारा लौट आए हैं.

सुबोधकांत सहाय ने कहा, 'बॉम्बे हाईकोर्ट ने जांच समिति को कानूनी तौर पर अवैध करार दिया था. ऐसे में एक बार फिर बोर्ड अध्यक्ष पद के लिए श्रीनिवासन का हट गलत है.'

गौरतलब है कि बॉम्बे हाईकोर्ट ने आईपीएल स्पॉट फिक्सिंग और सट्टेबाजी पर दो सदस्यीय कमिटी को कानूनी तौर पर अवैध करार देते हुए जांच रिपोर्ट को खारिज कर दिया था.

Advertisement

दरअसल, मामले की निष्‍पक्ष जांच के लिए श्रीनिवासन को बीसीसीआई के अध्‍यक्ष पद से हटना पड़ा था क्‍योंकि उनके दामाद मयप्‍पन पर भी स्‍पॉट फिक्सिंग के आरोप लगे थे. हालांकि जांच रिपोर्ट में मयप्‍पन को क्‍लीन चिट दे दी गई और माना जा रहा था कि अब श्रीनिवासन की बीसीसीआई में वापसी हो सकती है. लेकिन अब जबकि हाईकोर्ट ने जांच रिपोर्ट को ही खारिज कर दिया है तो ऐसे में श्रीनिवासन की वापसी को लेकर असमंजस की स्थिति बनी हुई है.

Advertisement
Advertisement