समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष मुलायम सिंह यादव ने कहा है कि कांग्रेस के साथ उनका किसी तरह का मतभेद नहीं है.
मुलायम ने साफ शब्दों में कहा कि तीसरे मोर्चे से उन्हें कोई लेना-देना नहीं है. उन्होंने कहा कि इस आम चुनाव में वे प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार नहीं हैं. गौरतलब है कि पिछले दिनों सपा और कांग्रेस के बीच बयानबाजी से यह समझा जा रहा था कि दोनों पार्टियों के बीच दूरियां बढ़ती जा रही हैं.