scorecardresearch
 

मुलायम सिंह के साथ कोई मतभेद नहीं: अमर सिंह

समाजवादी पार्टी के नेता अमर सिंह ने कहा कि मुलायम सिंह यादव ने पार्टीके प्रमुख पदों से उनके इस्तीफे को अभी तक स्वीकार नहीं किया है लेकिन वहअब पार्टी से जुड़े विषयों में सक्रियता से हिस्सेदारी नहीं कर पायेंगे.

Advertisement
X

समाजवादी पार्टी के नेता अमर सिंह ने कहा कि मुलायम सिंह यादव ने पार्टी के प्रमुख पदों से उनके इस्तीफे को अभी तक स्वीकार नहीं किया है लेकिन वह अब पार्टी से जुड़े विषयों में सक्रियता से हिस्सेदारी नहीं कर पायेंगे.

सिंह ने एक टीवी चैनल को यहां साक्षात्कार में कहा कि मेरे इस्तीफे को मुलायमजी ने अभी तक स्वीकार नहीं किया है. मेरे मन में उनके प्रति काफी आदर है और वह मेरे शुभेच्छु हैं. उन्होंने कहा कि बहरहाल, मैं अब पार्टी का एक सामान्य कार्यकर्ता हूं और अब पहले जैसा नहीं हूं. मैं पहले जैसे पार्टी के कार्यो में हिस्सा नहीं ले पाउंगा.

सिंह ने कहा कि मेरा मुलायम सिंह यादव से कोई मतभेद नहीं है. बहरहाल, फिल्मी कलाकारों से पार्टी को कोई फायदा नहीं होने की राम गोपाल यादव की टिप्पणी पर उन्होंने कहा कि मैं कहना चाहता हूं कि जया बच्चन पार्टी में अपने बल पर आई हैं, जयाप्रदा ने रामपुर में कांग्रेस का गढ़ तोड़ा है. जब उनसे भविष्य की रणनीति के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा कि मुझे उन लोगों के हितों को भी ध्यान में रखना है जिन्होंने उनके आश्वासन पर पार्टी में शामिल हुए थे.

सिंह ने कहा कि मुझे अपने समर्थकों की खातिर वैकल्पिक रास्ता ढूंढना होगा. अमर सिंह ने कांग्रेस में शामिल होने के बारे में राज्यसभा सांसद राजीव शुक्ला से किसी तरह की बातचीत से इंकार किया.

Advertisement
Advertisement