पाकिस्तान ने अमेरिका से कहा है कि पठानकोट एयरबेस पर हुए आतंकी हमले की जांच को लेकर वह कोई डबल गेम नहीं कर रहा. अमेरिका पाकिस्तान पर पठानकोट के गुनहगारों के खिलाफ कार्रवाई करने का दबाव डाल रहा है. इसी दबाव के बीच पाकिस्तान ने अमेरिका को यह जवाब दिया है.
क्या कहा PAK ने अमेरिका से
पाकिस्तानी अखबार द नेशन ने एक सरकारी अफसर के हवाले से लिखा है कि पाकिस्तान ने जांच को लेकर अमेरिका को भरोसे में ले लिया है. बकौल अफसर पाकिस्तान ने अमेरिका से कहा है, 'हम यह पता लगाने की कोशिश कर रहे हैं कि क्या हमले के पीछे पाकिस्तान में बैठे किसी शख्स का हाथ था. गिरफ्तारियां हुई हैं और जांच जारी है. पठानकोट को लेकर न तो कोई डबल गेम रहा न होगा.'
दावा- अमेरिका भी खुश है
अफसर ने दावा किया कि प्रधानमंत्री नवाज शरीफ और विदेश मंत्रालय को अमेरिका से मैसेज मिला है कि राष्ट्रपति बराक ओबामा और उनकी टीम पठानकोट हमले पर पाकिस्तान की प्रतिक्रिया से खुश है. वहीं, अखबार ने एक और अफसर के हवाले से लिखा है कि अमेरिका ने भारत को भी धीरज रखने और पाकिस्तान से नजीते मिलने की उम्मीद करने को कहा है.
लेकिन है तो डबल गेम ही, 5 वजहें
हाफिज की चैरिटी पर लगेगी रोक?
पाकिस्तानी गृह मंत्रालय के अफसरों ने कहा है कि हुकूमत आतंकी संगठन जमात-उद-दावा (JuD) के सरगना हाफिज सईद की चैरिटी संस्था फलह-ए-इंसानियत फाउंडेशन पर भी रोक लगाने पर विचार कर रही है. मुंबई हमलों का मास्टरमाइंड हाफिज सईद ही था. पाकिस्तान का कहना है कि उसने कई ठिकानों पर छापेमारी कर उन्हें सील किया है.