scorecardresearch
 

'आधार' के लिए कोई ड्रेस कोड तय नहीं: UIDAI

भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण (यूआईडीएआई) ने स्पष्ट किया है कि उसने आधार संख्या नामांकन के लिए कोई ड्रेस कोड तय नहीं किया है.

Advertisement
X

भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण (यूआईडीएआई) ने स्पष्ट किया है कि उसने आधार संख्या नामांकन के लिए कोई ड्रेस कोड तय नहीं किया है.

Advertisement

एक बयान में कहा गया कि मीडिया में ऐसी खबरें हैं कि लोगों से आधार के लिए नामांकन के लिए ड्रेस कोड का पालन करने के लिए कहा जा रहा है. यूआईडीएआई स्पष्ट करना चाहता है कि उसने आधार संख्या के लिए नामांकन प्रक्रिया के दौरान लोगों के लिए कोई ड्रेस कोड तय नहीं किया है.

बयान में कहा गया कि केवल एक मानक यह है कि नामांकन प्रक्रिया के दौरान फोटो लेते वक्त व्यक्ति का चेहरा स्पष्ट रूप से दिखना चाहिए. बयान में कहा गया कि नामांकन के समय लोग अपनी सहजता के अनुसार कुछ भी पहनने के लिए स्वतंत्र हैं, बशर्ते इसमें चेहरे का कोई हिस्सा नहीं ढकता हो.

गौरतलब है कि सरकार देश में तमाम जगहों पर आधार कार्ड कैंप आयोजित कर रही है. इन कैपों में लोगों के पासपोर्ट साइट फोटो, आंखों के रेटिना का स्कैन, उंगलियों के निशान लिए जा रहे हैं. लेकिन नंदन नीलेकणि के नेतृत्व में चलाए जा रहे भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण (UIDAI) की लाल फीताशाही मजाक का विषय बनती जा रही है.

Advertisement

सरकार की आधार कार्ड योजना को लेकर नया विवाद है फोटो खिंचवाने आईं महिलाओं के कपड़ों को लेकर. हाल में देश की बहुत सी महिलाओं ने ट्वीट किया है कि आधार कार्ड बनाने वाले अधिकारियों ने उन्हें महज इसलिए वापस भेज दिया, क्योंकि उन्होंने अपने तन पर दुपट्टा नहीं डाला हुआ था.

Advertisement
Advertisement