20 जनवरी को बराक ओबामा अमेरिका के कमांडर इन चीफ की कुर्सी संभाल लेंगे. लेकिन अमेरिका की पसंद बन चुके ओबामा नहीं हैं सेना की पसंद. एक सर्वे के मुताबिक, करीब दो तिहाई सैनिक ओबामा को लेकर या तो नकारात्मक भाव रखते हैं, या फिर कोई राय रखते ही नहीं. 20 जनवरी को राष्ट्रपति पद की शपथ लेने के साथ ही ओबामा बन जाएंगे अमेरिकी सेना के सुप्रीम कमांडर. लेकिन, सर्वे की मानें, तो अमेरिकी सेना में उन्हें लेकर उत्साह नहीं दिखता.
अमेरिकी अखबार मिलिट्री टाइम्स के सर्वे में 35 फीसदी सैनिक बराक ओबामा के बारे में कोई राय नहीं बना पाए. 25 फीसदी सैनिकों को ओबामा से बहुत उम्मीदें नहीं हैं. एक से आठ दिसंबर के बीच किए गए इस सर्वे में सेना के 1900 लोगों की राय ली गई. सर्वे की माने तो ओबामा के 16 महीने में इराक से सैनिकों को वापस बुलाने की योजना पर भी सेना में बहुत उत्साह नहीं है. कई अफसर तो इस फैसले से नाराज दिखते हैं.
ओबामा की मुश्किल सेना में उनके कमांडर इन चीफ बनने से ही खत्म नहीं होगी. वो 20 जनवरी को शपथ लेकर अमेरिका की कमान तो संभाल लेंगे. लेकिन, उनका सरकारी दफ्तर उन्हें नहीं मिल पाएगा. अमेरिकी राष्ट्रपति का आधिकारिक दफ्तर ओवल हाउस है. लेकिन, व्हाइट हाउस को नए राष्ट्रपति के लिए तैयार होने में वक्त लगेगा और तब तक ओबामा को होटल से ही चलानी होगी अमेरिका की हुकूमत.