scorecardresearch
 

जिया खान की मौत का रहस्य और गहराया, पंखे व खिड़की पर नहीं मिले जिया के फिंगरप्रिंट

अभिनेत्री जिया खान की मौत के मामले ने अब एक नया मोड़ ले लिया है. जिया के फिंगर प्रिंट्स की रिपोर्ट से संकेत मिले हैं कि यह केस कत्ल का हो सकता है. यही नहीं, जिया खान की उंगलियों के निशान न तो पंखे पर और न ही खिड़की या पानी के बोतल पर मिले.

Advertisement
X
जिया खान (फाइल फोटो)
जिया खान (फाइल फोटो)

अभिनेत्री जिया खान की मौत के मामले ने अब एक नया मोड़ ले लिया है. जिया के फिंगर प्रिंट्स की रिपोर्ट से संकेत मिले हैं कि यह केस कत्ल का हो सकता है. यही नहीं, जिया खान की उंगलियों के निशान न तो पंखे पर और न ही खिड़की या पानी के बोतल पर मिले. इस रिपोर्ट को मामले में अहम माना जा रहा है.

Advertisement

इस ताजा रिपोर्ट के आधार पर सवाल उठता है कि यदि पंखे, खिड़की और पानी की बोलत पर जिया की उंगलियों के निशान नहीं हैं तो फिर उसने आत्महत्या कैसे की हो सकती है.

इसी महीने की शुरुआत में इससे पहले आई एक फोरेंसिक रिपोर्ट में कहा गया था कि जिया खान के नाखून में किसी इंसान के मांस के टुकड़े मिले हैं. इसके अलावा उनके इनरवीयर पर खून के दाग भी मिले थे. जिया खान की मां राबिया खान ने तब मांग की थी कि जिया के शव को कब्र से बाहर निकाला जाए और जांच की जाए.

जिया खान की मौत के करीब चार महीने बाद उनके परिवार ने आरोप लगाया था कि जिया ने आत्महत्या नहीं की, बल्कि हत्या हुई है. तब जिया के परिवार ने सीबीआई जांच की मांग भी की थी.

Advertisement

परिवार ने आरोप लगाया था कि पुलिस ने किसी के प्रभाव में आकर जांच की और कई वैज्ञानिक तथ्यों को अनदेखा कर दिया. परिवार के वकील दिनेश तिवारी ने बताया था कि उनके पास जिया की मौत से पहले और बाद की 150 तस्वीरें हैं. इन तस्वीरों में साफ नजर आ रहा है कि जिया के गले, कंधे और हाथ पर चोट के गहरे जख्म थे. उनके होंठों पर 10 से 15 जख्म के निशान हैं.

बॉम्बे हाई कोर्ट ने दिए थे दोबारा जांच के आदेश
जिया खान की हत्या के मामले में दोबारा जांच के लिए 26 अक्टूबर को बॉम्‍बे हाई कोर्ट ने पुलिस को निर्देश दिया था. वहीं, जिया खान की मां का दावा था कि जिया ने खुदकुशी नहीं की थी, बल्कि किसी करीबी ने उसकी हत्‍या की है. पुलिस ने 26 अक्टूबर को उनकी मां राबिया खान का बयान दर्ज किया था. राबिया ने दावा किया कि उनकी बेटी ने फांसी नहीं लगाई बल्कि उसके किसी करीबी व्यक्ति ने उसकी हत्या की. माना जा रहा है कि उनका इशारा सूरज पंचोली की तरफ था.

Advertisement
Advertisement