तस्वीरें देखकर तो ऐसा ही लग रहा है, जैसे लालू प्रसाद को खुश करने को कोई 'महामुकाबला' चल रहा हो. लालू जब जूता पहनने को तैयार हुए, तो पूर्व एमएलसी अनवर आलम उन्हें खुद जूता पहनाने लगे. इसके बाद कई और नेता उन्हें जूता पहनाने के लिए घुटनों के बल झुक गए.
वैसे आरजेडी सुप्रीमो के बड़बोलापन का भी कोई जवाब नहीं है. लालू ने दावा किया कि बिहार में उनके बिना कोई राज नहीं कर सकता है. उन्होंने कहा कि नीतीश तो सरकार को ठेलकर चला रहे हैं.
लालू पूर्व विधायक जमुना यादव की मूर्ति का अनावरण करने उनके गांव कल्याणपुर प्रखंड के जमुनिया गांव आए थे.