राजनीति में कुछ भी संभव होने के सिद्धांत को स्वीकार करते हुए समाजवादी पार्टी के पूर्व महासचिव मोहम्मद आजम खान ने कहा है कि फिलहाल उनका कांग्रेस में जाने का कोई विचार नहीं है.
आजम ने रविवार को एक समारोह में अपने राजनीतिक भविष्य को लेकर संवाददाताओं के सवाल का जवाब देते हुए कहा 'सब कहते हैं कि राजनीति में सब कुछ संभव है लेकिन फिलहाल मेरा कांग्रेस में जाने का कोई सवाल नहीं है.' उन्होने कहा कि मित्रों एवं समर्थकों से विचार मंथन के बाद वह अपना राजनीतिक भविष्य तय करेंगे.
उन्होंने कहा कि सपा को अपने जीवन के बेहतरीन पच्चीस साल देने के बाद वह उसे छोड़ने के लिए बाबरी मस्जिद ढहाने के दौरान उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री रहे कल्याण सिंह से पार्टी के हाथ मिलाने के कारण मजबूर हुए हैं. आजम ने कल्याण सिंह को 6 दिसंबर 1992 का हत्यारा बताते हुए कहा कि यही वजह है कि वह उनके साथ सपा में नहीं रह सकते हैं. उन्होंने अमर सिंह का नाम लिए बिना कहा कि पार्टी में इन दिनों दलालों, पूंजीपतियों और बॉलीवुड के लोगों का दबदबा है इसलिए उसमें उनके जैसे गरीब एवं आम आदमी के लिए कोई जगह नहीं है.