scorecardresearch
 

पता नहीं क्‍यों बदल गए अन्‍ना: केजरीवाल

नवगठित आम आदमी पार्टी (AAP) को अपना मत ना देने संबंधी अन्ना हजारे के बयान के बाद पार्टी के नेता अरविंद केजरीवाल ने सोमवार को मायूसी के साथ कहा कि उन्हें अन्‍ना हजारे के रुख बदलने के कारण का पता नहीं है.

Advertisement
X
अरविंद केजरीवाल
अरविंद केजरीवाल

नवगठित आम आदमी पार्टी (AAP) को अपना मत ना देने संबंधी अन्ना हजारे के बयान के बाद पार्टी के नेता अरविंद केजरीवाल ने सोमवार को मायूसी के साथ कहा कि उन्हें अन्‍ना हजारे के रुख बदलने के कारण का पता नहीं है.

Advertisement

केजरीवाल ने कहा, ‘पहले उन्होंने हमारी पार्टी का समर्थन किया था. लेकिन दो दिनों में क्या हुआ, मुझे इसके बारे में पता नहीं है. वह हमारे साथ अब नहीं हैं. अगर हमने गलती की है तो हम उसे ठीक करने के लिए तैयार है.’

पश्चिमी महाराष्ट्र के सांगली जिले में निर्दलीय सांसद राजू शेट्टी के साथ एक किसान रैली में शामिल होने के बाद केजरीवाल ने संवाददाताओं से कहा, ‘अन्ना हमारी नैतिक ताकत हैं. वह हमेशा अच्छे काम के लिए हम पर दबाव डालेंगे. मुझे उम्मीद है कि वह भविष्य में हमारे साथ दोबारा आएंगे.’

केजरीवाल ने कहा कि AAP ने कृषि उत्पादों के सही मूल्य निर्धारण के लिए काम करने का संकल्प लिया है और ‘हम किसानों के विरोध प्रदर्शनों के प्रति हिंसक प्रतिक्रिया को लेकर बहुत चिंतित हैं.’ इस रैली में 15,000 से ज्यादा किसान शामिल हुए.

Advertisement

केजरीवाले और शेट्टी ने इस दौरान 12 नवंबर को गन्ने के सही मूल्य की मांग को लेकर हुए एक विरोध प्रदर्शन में मारे गए दो किसानों के परिवारों के प्रति संवदेना प्रकट की.

Advertisement
Advertisement