कोई भी भारतीय यूनिवर्सिटी दुनिया के टॉप-100 यूनिवर्सिटीज की सूची में स्थान नहीं बना सकी है. टाइम्स हाइयर एजुकेशन ने यह नवीनतम विश्व प्रतिष्ठित रैकिंग तैयार की है.
साल 2015 की इस रैकिंग में हार्वर्ड यूनिवर्सिटी को पहला स्थान मिला है जबकि कैम्ब्रिज और ऑक्सफोर्ड यूनिवर्सिटी क्रमश: दूसरे और तीसरे नंबर पर हैं. भारत के लिए असहज करने वाली स्थिति इसलिए भी है क्योंकि ब्राजील, रूस और चीन, जो ब्रिक्स राष्ट्र हैं, के एक-एक विश्वविद्यालय इस सूची में हैं.
भारत की ओर से सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाले IIT और IIM जैसे संस्थान भी इस सूची में शामिल नहीं हो पाए हैं. भारत उच्च शिक्षा के क्षेत्र में ब्रेन ड्रेन की समस्या से परेशान हैं. उच्च शिक्षा क्षेत्र में भारतीय छात्रों की उपस्थिति विश्व की हर टॉप यूनिवर्सिटी में है. राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी भी अपने अभिभाषण में इस बात पर अफसोस जता चुके हैं कि भारत की कोई यूनिवर्सिटी टॉप पर जगह नहीं बना पा रही है.