scorecardresearch
 

अफजल पर गृह मंत्रालय की चिट्ठी के बारे में जानकारी नहीं: शीला

दिल्ली की मुख्यमंत्री शीला दीक्षित ने सोमवार को कहा कि उन्हें अफजल गुरु की दया याचिका पर राज्य सरकार की टिप्पणी मांगने के लिये केंद्रीय गृह मंत्रालय द्वारा भेजे गए किसी पत्र के बारे में जानकारी नहीं है.

Advertisement
X

दिल्ली की मुख्यमंत्री शीला दीक्षित ने सोमवार को कहा कि उन्हें अफजल गुरु की दया याचिका पर राज्य सरकार की टिप्पणी मांगने के लिये केंद्रीय गृह मंत्रालय द्वारा भेजे गए किसी पत्र के बारे में जानकारी नहीं है.

Advertisement

उन्होंने पत्रकारों से कहा ‘मुझे कोई पत्र प्राप्त नहीं हुआ है. हो सकता है कि गृह विभाग (दिल्ली सरकार) को यह मिला हो.’ शीला जो खुद गृह विभाग की प्रभारी हैं मीडिया में आई उस खबर पर प्रतिक्रिया दे रही थीं कि केंद्रीय गृह मंत्रालय ने दिल्ली सरकार को स्मरणपत्र भेजा है और अफजल गुरु की दया याचिका पर जल्द से जल्द उसकी टिप्पणी मांगी है जिसे संसद हमले में सजा ए मौत सुनाई गई है.

गृह विभाग के अधिकारियों ने टिप्पणी से इनकार कर दिया. खबर के अनुसार संस्मरण पत्र 29 अप्रैल को भेजा गया. इससे पहले केंद्रीय गृह मंत्रालय ने पिछले साल एक पत्र भेजा था.

Advertisement
Advertisement