scorecardresearch
 

आईपीएल के किसी भी दोषी को बख्शा नहीं जाएगा: प्रणव

संसद में इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) को विपक्षी दलों द्वारा निशाने पर लिए जाने के बीच सरकार ने आज लोकसभा में आश्वासन दिया कि 20. 20 क्रिकेट टूर्नामेंट में लगे धन के सभी स्रोतों की जांच पहले ही शुरू हो चुकी है तथा इस मामले में ‘‘किसी भी किसी भी दोषी या गलत काम करने वाले को बख्शा नहीं जाएगा.’’

Advertisement
X

संसद में इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) को विपक्षी दलों द्वारा निशाने पर लिए जाने के बीच सरकार ने आज लोकसभा में आश्वासन दिया कि 20. 20 क्रिकेट टूर्नामेंट में लगे धन के सभी स्रोतों की जांच पहले ही शुरू हो चुकी है तथा इस मामले में ‘‘किसी भी किसी भी दोषी या गलत काम करने वाले को बख्शा नहीं जाएगा.’’

Advertisement

वित्त मंत्री प्रणव मुखर्जी ने सदन में विपक्षी सदस्यों द्वारा यह मामला उठाए जाने पर सदन में दिए बयान में आश्वस्त किया कि यदि आईपीएल में लगाए गए धन में कुछ गलत पाया गया तो ‘‘कानून के अनुसार उचित कार्रवाई’’ की जाएगी.

मुखर्जी ने कहा‘‘संबंधित विभाग पहले ही जांच प्रक्रिया (आईपीएल एपीसोड) शुरू कर चुका है. इसमें सभी पहलुओं की जांच की जाएगी कि धन के स्रोत क्या थे और यह किन मार्गो से आया. इन सभी चीजों की पड़ताल होगी. किसी भी दोषी या गलत काम करने वाले बख्शा नहीं जाएगा.’’

राजद के लालू प्रसाद तथा सपा के मुलायम सिंह यादव द्वारा लगातार यह मामला उठाए जाने पर मुखर्जी ने कहा‘‘ हम सभी पहलुओं की पड़ताल करेंगे.’’ इससे पहले ,संसद के दोनों सदनों में विपक्ष तथा सरकार को बाहर से समर्थन दे रहे सपा और राजद के नेताओं ने संयुक्त संसदीय समिति द्वारा आईपीएल के पूरे मामले की जांच कराए जाने की मांग करते हुए कहा था कि विदेश राज्य मंत्री शशि थरूर का इस्तीफा काफी नहीं है. इस प्रतियोगिता में स्विस, दुबई और अन्य स्रोतों से लगाए जा रहे काले धन तथा सट्टेबाजी में आईपीएल के शीर्ष अधिकारियों की भूमिका की भी जांच होनी चाहिए.

Advertisement
Advertisement