scorecardresearch
 

राफेल पर रक्षा मंत्रालय के विरोध में राफेल की कीमत का कोई मसला नहीं था: पूर्व रक्षा सचिव

Rafale Ex Defense Secretary reply राफेल पर एक अंग्रेजी अखबार में छपी रिपोर्ट के बाद राजधानी की राजनीति फिर गर्म हो गई है. इस रिपोर्ट मेंं कहा गया है कि सौदे में पीएमओ के हस्तक्षेप का तब रक्षा मंत्रालय ने विरोध किया था. इस पर पूर्व रक्षा स‍चिव जी. मोहन ने सफाई दी है.

Advertisement
X
एक मीडिया रिपोर्ट से राफेल पर फिर हुआ बवाल
एक मीडिया रिपोर्ट से राफेल पर फिर हुआ बवाल

Advertisement

राफेल पर मीडिया में आई एक खबर पर शुक्रवार सुबह से ही राजनीति गर्म हो गई, जिसमें यह कहा गया था कि राफेल पर जिस तरह से पीएमओ खुद एक्टिव होकर सौदा करने के लिए आगे बढ़ रहा था, उसका रक्षा मंत्रालय ने विरोध किया था. इस पर राहुल गांधी ने भी प्रेस कॉन्फ्रेंस कर आज हमला बोला. लेकिन इस बीच तत्कालीन रक्षा सचिव रहे और अब रिटायर्ड आईएएस अधिकारी जी. मोहन कुमार ने कहा है कि इस विरोध में  राफेल की कीमतों से कोई लेना-देना नहीं था.

गौरतलब है कि अंग्रेजी अखबार 'द हिंदू' ने खुलासा किया है कि फ्रांस सरकार के साथ राफेल डील को लेकर रक्षा मंत्रालय की ओर से की जा रही डील के दौरान प्रधानमंत्री कार्यालय (पीएमओ) के दखल का फायदा फ्रांस को मिला था. पूर्व रक्षा सचिव जी. मोहन कुमार ने आजतक-इंडिया टुडे से कहा, 'जो कुछ भी छपा है (अंग्रेजी अखबार हिंदू में) उसमें कीमत का कोई मसला नहीं है, बल्कि यह सिर्फ सॉवरेन गारंटी के लिए था. पीएमओ से कीमत को लेकर किसी तरह का हस्तक्षेप नहीं था. कीमत तय करने का काम हमारे द्वारा उपयुक्त तरीके से किया गया और इस बारे में किसी तरह का दुष्प्रचार नहीं होना चाहिए.

Advertisement

गौरतलब है कि अंग्रेजी के अखबार हिंदू में यह खबर छपी है कि राफेल सौदों को लेकर पीएमओ के दबाव का तब रक्षा मंत्रालय ने विरोध किया था. खबर के अनुसार जब इस विवादास्पद सौदे पर बातचीत चरम पर थी, तब तत्कालीन रक्षा मंत्री ने इस पर सख्त आपत्ति जताई थी. रक्षा मंत्रालय ने इस पर सख्त आपत्ति जताई है कि प्रधानमंत्री कार्यालय (PMO) फ्रांस से 'समानांतर तौर पर बातचीत' कर रहा है. अखबार में रक्षा मंत्रालय के 24 नवंबर, 2015 की एक टिप्पणी का हवाला दिया गया है, जिसमें तत्कालीन रक्षा मंत्री मनोहर पर्रिकर के सामने यह बात लाई गई कि, 'पीएमओ द्वारा समानांतर तौर पर होने वाले बातचीत से रक्षा मंत्रालय और सौदे के लिए बातचीत करने वाली भारतीय टीम का पक्ष कमजोर हुआ है.'  

इसमें कहा गया कि ऐसा लगता है कि पीएमओ को रक्षा मंत्रालय की टीम द्वारा की जाने वाली बातचीत को लेकर भरोसा नहीं था. इसलिए पीएमओ ने इस पर नए सिरे से बातचीत शुरू की. सरकार ने पिछले साल अक्टूबर माह में सुप्रीम कोर्ट को बताया था कि राफेल सौदे के लिए बातचीत डिप्टी चीफ ऑफ एयर स्टाफ के नेतृत्व वाली एक टीम ने की थी.

कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने राफेल डील पर नए खुलासे के बाद फिर से मोदी सरकार पर हमला किया और अंग्रेजी अखबार का हवाला देते हुए कहा कि रक्षा मंत्रालय ने इस सौदे का विरोध किया था. राहुल ने कहा कि पीएम ने सीधे तौर पर डील में हस्तक्षेप किया था. मोदी ने भारतीय वायुसेना के 30 हजार करोड़ का नुकसान कराया. पीएम ने चोरी कर पैसे अनिल अंबानी को दिए. उन्होंने एचएएल की जगह अनिल अंबानी की कंपनी को डील दिलवाई.

Advertisement
Advertisement