scorecardresearch
 

चेन्नई के बड़े दिल वालों ने बचाई जान, 14 मिनट में 12 KM दूर दिल लेकर पहुंची एंबुलेस

ऐसे समय में जब देश में लोग अस्पताल तक न पहुंच पाने की वजह से अपनी जान गंवा देते हैं, चेन्नई की यह कहानी आपको खुशनुमा हवा के झोंके की तरह लगेगी.

Advertisement
X
Heart Transplant
Heart Transplant

ऐसे समय में जब देश में लोग अस्पताल तक न पहुंच पाने की वजह से अपनी जान गंवा देते हैं, चेन्नई की यह कहानी आपको खुशनुमा हवा के झोंके की तरह लगेगी.

Advertisement

सोमवार को यहां एक अनजान शख्स की जान बचाने के लिए ट्रैफिक रुक गया. मरीज का हार्ट ट्रांसप्लांट किया जाना था. हार्ट गवर्नमेंट जनरल हॉस्पिटल से फोर्टिस मलार हॉस्पिटल लाया जाना था, जिसकी दूरी करीब 12 किलोमीटर है.

हार्ट ला रही एंबुलेंस के लिए रेड लाइट से मुक्त एक 'ग्रीन कॉरिडोर' बनाया गया, जिसकी बदौलत उसने यह दूरी महज 14 मिनट में तय कर ली. दो अस्पतालों के डॉक्टर और शहर की ट्रैफिक पुलिस के बीच तालमेल का यह आदर्श उदाहरण माना जा रहा है.

फोर्टिस के डॉक्टर सुरेश राव बताते हैं, 'जैसे ही हार्ट पहुंचा, हमने ट्रांसप्लाट की प्रक्रिया शुरू कर दी. रात 10:15 बजे तक नया दिल मरीज के शरीर में धड़कने लगा था.'

अगर आप चेन्नई शहर से वाकिफ नहीं है तो आपके लिए यह जानना जरूरी है कि दोनों अस्पतालों के बीच की सड़क पर जबरदस्त ट्रैफिक रहता है. यह ट्रैफिक पुलिस, डॉक्टरों और आम लोगों की समझदारी और तालमेल ही था जिसकी बदौलत एक शख्स को जिंदगी मिल सकी.

Advertisement
Advertisement