बीजेपी के दिवंगत नेता प्रमोद महाजन के बेटे राहुल महाजन का कहना है कि वे राजनीति में तो आएंगे, लेकिन उसे अपनी आर्थिक जरूरतें पूरी करने का जरिया नहीं बनाएंगे.
पहले पाना चाहते हैं स्थिरता
राहुल ने माना कि 2014 में होने वाले आम चुनाव से पहले वह राजनीति में आ सकते हैं, लेकिन इससे पहले सामाजिक तौर पर स्थिरता पाना चाहते हैं. साथ ही वे आर्थिक संसाधन मनोरंजन क्षेत्र से ही जुटाना चाहते हैं. उन्होंने अपने पिता की राजनीतिक विरासत बढ़ाने संबंधी सवाल पर कहा, ‘पिता की तरह ही राजनीति के जरिये देश सेवा तो करनी है, लेकिन यह नहीं चाहता कि आर्थिक जरूरतों के लिए राजनीति पर आश्रित रहना पड़े.’
बहन के लिए करेंगे चुनाव-प्रचार
एक कार्यक्रम के सिलसिले में हाल ही में राजधानी आए राहुल ने कहा, ‘अगले चुनाव में अभी काफी समय है, जब तक पारिवारिक और सामाजिक तौर पर स्थिरता हासिल करूंगा और आर्थिक जरूरतें मनोरंजन के क्षेत्र से ही पूरी करुँगा.’ बहन पूनम महाजन के विधानसभा चुनाव लड़ने के सवाल पर राहुल ने कहा कि वह उनके लिए चुनाव प्रचार में भाग लेंगे. गौरतलब है कि राहुल पहले भी मनोरंजन क्षेत्र से जुड़े रहे हैं और प्रोडक्शन में शामिल रहे हैं.