scorecardresearch
 

मोदी के खिलाफ खुलकर सामने आए यशवंत सिन्हा, कहा- मुझे नहीं हुआ 'नमो'निया

बीजेपी राष्ट्रीय कार्यकारिणी में भाग नहीं लेने पहुंचे यशवंत सिन्हा ने कहा कि वे बिल्‍कुल स्वस्थ हैं. उन्हें कोई 'नमो'निया नहीं हुआ है. सिन्हा ने कहा कि मीटिंग में नहीं जाने के पीछे कुछ और कारण हैं.

Advertisement
X
यशवंत सिन्हा
यशवंत सिन्हा

बीजेपी राष्ट्रीय कार्यकारिणी में भाग नहीं लेने पहुंचे यशवंत सिन्हा ने कहा कि वे बिल्‍कुल स्वस्थ हैं. उन्हें कोई 'नमो'निया नहीं हुआ है. सिन्हा ने कहा कि मीटिंग में नहीं जाने के पीछे कुछ और कारण हैं. हालांकि उन्होंने यह नहीं बताया कि वे कौन-से कारण हैं, जिनके चलते उन्होंने खुद को राष्ट्रीय कार्यकारिणी से दूर रखा.

Advertisement

यशवंत सिन्‍हा को लालकृष्‍ण आडवाणी गुट का माना जाता है. कहा जा रहा है कि आडवाणी की कथित नाराजगी के चलते उन्होंने भी बैठक में हिस्सा नहीं लिया, लेकिन वे अपनी सफाई देने मीडिया के सामने आए. मीडिया से बात करते हुए सिन्हा ने कहा कि उन्हें कोई बीमारी नहीं है. वे ठीक हैं. सिन्हा ने साफ किया कि गोवा में हो रही बैठक में भाग न ले सकने के पीछे कारण कुछ और हैं और मीडिया को जो अंदाजा लगाना हो लागती रहे.

Advertisement
Advertisement