scorecardresearch
 

नये रसोई गैस कनेक्शन पर लगी रोक

एलपीजी सिलेंडरों की सब्सिडी सीमित करने के बाद पब्लिक को एक और झटका दिया जा रहा है. तेल कंपनियों ने नए एलपीजी कनेक्शन पर अनिश्चितकाल के लिए रोक लगा दी है.

Advertisement
X
एलपीजी कनेक्शन
एलपीजी कनेक्शन

एलपीजी सिलेंडरों की सब्सिडी सीमित करने के बाद पब्लिक को एक और झटका दिया जा रहा है. तेल कंपनियों ने नए एलपीजी कनेक्शन पर अनिश्चितकाल के लिए रोक लगा दी है.

Advertisement

खबर है कि इंडियन ऑयल ने इस बारे में एक इंटर्नल सर्कुलर जारी कर दिया है. जबकि बाकी भारत पेट्रोलियम और हिंदुस्तान पेट्रोलियम जैसी कंपनियां भी जल्द ही ऐसा करने जा रही हैं.

दरअसल एक ही परिवार के पास एक से ज्यादा कनेक्शन रोकने के लिए एक सर्वे कराया जा रहा है, ये सर्वे पूरा होने तक नए कनेक्शन पर पाबंदी जारी रहेगी. इस बीच कंपनियां कनेक्शन के लिए अर्जी लेती रहेंगी. सर्वे का काम पूरा होने में 3 से 4 महीने लग सकते हैं.

इस बीच इंडियन ऑयल के प्रवक्ता ने कहा है कि नए कनेक्शन पर पाबंदी को लेकर कोई सर्कुलर जारी नहीं किया गया है. इतना भर कहा गया है कि नए कनेक्शन देते हुए दस्तावेजों की पुख्ता जांच की जाए.

Advertisement
Advertisement